June 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बड़ी ब्रेकिंग -नागपुर चौकी पुलिस की बडी ताबड़तोड़ कार्यवाही…12 टन कोयला किया गया बरामद…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

इनसेट मे- पुलिस द्वारा जप्त किया गया कोयला

गौरतलब है कि चौकी प्रभारी के सतत् निगरानी की वजह से अवैध गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।जिसका जीता जागता प्रमाण पुर्व में अवैध शराब परिवहन,ग्राम- लाई में लावारिस कोयला पर कार्यवाही की गई थी।और अब पुनः 12 टन लगभग 4 टैक्टर के बरामद कोयला को बड़ी पैमाने पर जप्त करना पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाता है ।कि किस तरह पुलिस सतर्कता बरतें हुए अपनी निगाह बनाए हुए हैं।जिससे अब अवैध गतिविधियों को अंजाम भी पड़ सकता है भारी

बता दें कि – इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना पोड़ी के अंतर्गत आने वाले नागपुर चौकी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने हरसंभव अथक प्रयास किया जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप हाईवे नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी शेष नारायण सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर मुखबिर सूचना के आधार पर दर्री टोला घनापारा में दबिश देकर तिरपाल से ढके हुए करीब 12 टन लावारिस हालत में पड़े कोयलें को विधिवत आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस कब्जा में ले जप्त कर चौकी लाया गया है।जहां उक्त कोयला की अनुमति किमत लगभग 20000/रू. आंकी गई है ।के संबंध में बी.एन.एस की धारा 106 कायम किया गया है।

जिस संबंध में चौकी प्रभारी नागपुर शेषनरायण सिंह ने मिडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि – मुखबिर सूचना के अधार पर दर्रीटोला घनापारा में अवैध लावारिस पड़े कोयला को छापामार कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ द्वारा जप्त किया गया है। अज्ञात आरोपी की पताजासी जारी है।आगे भी निश्चित रूप से पुलिस की कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र.आर मुमताज खान,प्र.आर आशीष मिश्रा,आर. विनोद तिवारी, आदित्य कुर्रे, आदित्य लकड़ा, सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।