यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



बता दें कि -रायपुर के स्थानीय पत्रकारों को मेकाहारा हॉस्पिटल के बाउंसरों द्वारा धमकी देना, बदसलूकी करना, जान से मार देने की धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को भारी पड़ चुका है ।कारण रायपुर पुलिस की विशाल टीम ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला और कोर्ट में पेश किया हैं ।जहां से जेल दाखिला होना भी निश्चित बताया जा रहा है। जिसके लिए पत्रकार जगत छ.ग सरकार और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद , व्यक्त करती है।ऐसा बताया जा रहा वहीं पत्रकारों को अब धमकी -चमकी, जान से मारने की धमकी, धक्का मुक्की आदि करने पर उन्हें उपयुक्त सजा प्रत्रकार बंधुओं ने दिलाया जिससे अब किसी को भी पत्रकारो के साथ ऐसा कृत्य करने से पहले बार- बार सोचना भी होगा
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट