यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मनेंद्रगढ़-हम आपको बता दें की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों एम.सी.बी जिला सहित कोरिया और सूरजपुर के कुछ ऐसे शिक्षक और शिक्षिकाए है।जिनको सरकार अच्छी खासी तनख्वाह 70,80,90 हजार रुपये तक दे रही है ।जिससे शायद उनका पेट नही भर रहा? जो अजगर की तरह अपना मुँह फाड़े शिक्षण कार्य की आड़ में प्राइवेट बिजनेस में लगे हुए है। जो सीविल सेवा आचरण अधिनियम का घोर उलंघन है? इस तरह का कृत कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते आ रहे है। उक्त क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी उक्त ओर विशेष ध्यान देते हुए उक्त प्रकरण की गोपनीय जांच करायें और शिकायत सही पाये जाने पर रिस्तेदारी न निभाऐं सीधे इस तरह का घटिया काम करने वाले शिक्षक/शिकक्षिकाओं को न बक्शा जाए?उनकी सेवा समाप्त कर दी जाये।
अगले ब्रेकिंग में उक्त शिक्षक/शिकक्षिकाओं के नामजद छायाचित्र सहित समाचार प्रकाशित किया जायेगा।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट