यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़- इन दिनों कई ठेकेदारों के द्वारा किये जा रहे कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण ग्राम -पंचायत चैनपुर डाक्टर सौभाग्य शरण सिंह के निवास के सामने NH-43 सड़क किनारे देखा गया है। जहां पेयजल पाईप लाईन का विस्तार किया जा रहा है ।और पाईप को खुला छोड़ दिया गया है ।जबकि कार्य को आगे बढ़ाते हुए खुले पाईप को किसी कपड़े या प्लास्टिक की बोरी से बांध कर उसे बंद कर देना चाहिए ताकि कोई जीव जंतु पाइप के अंदर न घुस सके ।लेकिन यहां तो ठेकेदार के द्वारा उक्त पेयजल पाइप को खुला छोड़ कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जाना साफ-साफ दिखाई दे रहा है? जिसमे कोई भी जीव,जंतू , सांप, कुत्ते का बच्चा आदि आसानी से उक्त पाईप के अंदर घुसकर मर- सड़ कर पेयजल को जहरीला बना सकते है। जिससे पेयजल सप्लाई के दौरान उक्त दुषित जल को पीने वाले लोग कई तरह की बीमारी के चपेट आ सकतें है। इस तरह की लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी ठेकेदार के द्वारा इस तरह की लापरवाही न बरती जाए।
कलेक्टर- एम.सी.बी.सहित स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ध्यान दें।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश