यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेंद्रगढ़- इन दिनों कई ठेकेदारों के द्वारा किये जा रहे कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण ग्राम -पंचायत चैनपुर डाक्टर सौभाग्य शरण सिंह के निवास के सामने NH-43 सड़क किनारे देखा गया है। जहां पेयजल पाईप लाईन का विस्तार किया जा रहा है ।और पाईप को खुला छोड़ दिया गया है ।जबकि कार्य को आगे बढ़ाते हुए खुले पाईप को किसी कपड़े या प्लास्टिक की बोरी से बांध कर उसे बंद कर देना चाहिए ताकि कोई जीव जंतु पाइप के अंदर न घुस सके ।लेकिन यहां तो ठेकेदार के द्वारा उक्त पेयजल पाइप को खुला छोड़ कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जाना साफ-साफ दिखाई दे रहा है? जिसमे कोई भी जीव,जंतू , सांप, कुत्ते का बच्चा आदि आसानी से उक्त पाईप के अंदर घुसकर मर- सड़ कर पेयजल को जहरीला बना सकते है। जिससे पेयजल सप्लाई के दौरान उक्त दुषित जल को पीने वाले लोग कई तरह की बीमारी के चपेट आ सकतें है। इस तरह की लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी ठेकेदार के द्वारा इस तरह की लापरवाही न बरती जाए।
कलेक्टर- एम.सी.बी.सहित स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ध्यान दें।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट