October 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए

मनेंद्रगढ- हम आपको बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर प्रदेश के समस्त  चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने जानकारी देकर बताया कि यह दिन देश के महान चिकित्सक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.विधान चंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने चिकित्सा और राजनीतिक दोनों में सक्रिय योगदान दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के समस्त चिकित्सकों को सम्मान देने की बात कही लेकिन स्वास्थ्य मंत्री जी को शायद यह नही पता कि प्रदेश के कोन-कोने में झोलाछाप फर्जी चिकित्सक भी हैं। जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे उक्त मे से  कई जेल में बंद पड़े है ।तो कुछ भ्रष्टाचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के रहमो करम पर स्वास्थ्य मंत्री जी के नाक के नीचे अपनी दुकान चला रहे ।
ऐसे डाक्टरों का भी सम्मान करना है क्या? इस क्षेत्र के गली- चौक चौराहों में इस तरह की चर्चाएं हो रही है। जबकि प्रदेश के ऐसे चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए जो अपने वेतन पर निर्भर होकर पूरी ईमानदारी से सेवा देते आ रहे। लेकिन यहां तो इंसानो की जिंदगी से ज्यादा पैसों को अहमियत देने वाले चिकित्सकों में दिनो दिन बढोत्तरी होती जा रही है।जो सरकार से पूरा वेतन ले रहे और समय पर सेवा न देकर अस्पताल से आधे- टाईम गोल नदारत रहते है। कारण की उन्हें प्राइवेट डिस्पेंसरी भी चलाना होता है। वही सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनेंद्रगढ़ में एक बड़ा घमंडी डाक्टर पदस्थ है ।जो अपने को तोपचंद समझता है ।उसने तो अति कर रखा है।कारण की उक्त डाक्टर के द्वारा मरीजों पर दबाव बना उनको अपने प्राइवेट क्लीनिक में जांच हेतु अपनी पत्नी के पास भेजा जाता है। जहां उसकी पत्नी जांच करती है ।जबकि सरकारी अस्पताल में जांच मुफ्त में होता है ।उसके बावजूद। उक्त डाक्टर भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर रखा है?अब सवाल ये उठता है ।की ऐसे भ्रष्ट डाक्टर को  सम्मान कैसे दिया जाए?जो खटमल और मच्छर की तरह गरीबों का खून चूसते जा रहा?इसके अलावा एम.सी.बी जिला के C.M.H.O dr.अविनाश खरे ये महोदय तो मानो कोर्ट के जज बने बैठे है ।जो पत्रकारों सबुत मांगा करते हैं ।और जब सबूत दे दिया जाता है ।तो उसके बाद कोई कार्रवाई न करके केवल और केवल झोलाछाप डाक्टरों से वसुली कराते रहते हैं ।जिससे स्वास्थ्य मंत्री जी की छवि धूमिल होती जा रही है। क्या ऐसे चिकित्सक भी सम्मान के पात्र है? अगर सम्मान दिलाना ही था। तो मंत्री जी कम से कम सम्मानिय डाकटरों की चिन्हित सूची जारी करवा दिये होते उक्त वजह से असमंजस में पड़े है। लोग की आखिर किन-किन डाक्टरों को सम्मान दें?कारण की यहां तो भ्रष्टाचारी भी शामिल है। इसलिए मंत्री जी फरमान करने से पहले कुछ बांतो का विशेष ध्यान रखें।

संपादक-सिरिल दास