August 29, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

गुरू पुर्णिमा के अवसर पर…करुणा बुद्ध विहार”के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया…

.

बता दें कि- विगत दिनों 10 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर करुणा बुद्ध विहार सिरगिट्टी,झोपड़ा पारा,कीर्ति नगर में  गुरू पुर्णिमा मनाया गया उक्त अवसर पर वृक्षारोपण किया जाना था ।परंतु भारी वर्षा होने के कारण अगले दिन 11 जुलाई को गुरू पुर्णिमा विहार झोपड़ा पारा प्रांगण में 02 नीम तथा 04 अशोक के पेड़ लगाये गये
जिसमें राजेश नायक सामाजिक कार्यकर्ता सहित समाजसेवियों द्वारा मुख्य रूप से श्रीमती केसरी इंगोले पार्षद,वार्ड नंबर 11,संत कबीर नगर,सिरगिट्टी एवं श्री सुन्दर सिंह तथा बुद्ध विहार के सामाजिक लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया तत्पश्चात मुख्य रूप से सुश्री उषा वाहने अध्यक्ष करुणा बुद्ध विहार,सचिव सुश्री सोनल वैद्य,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नायक, श्रीमती अर्चना ठावरे,श्रीमती विमल रंगारी,श्री गोपाल पाट्रे,श्री रमेश गोंडाले,श्रीमती चंदा नंदा गवली,श्री मनीष पाटिल,सोनी बंसोड,श्रीमती लीला रामटेके,श्रीमती रीता वासनिक, श्रीमती मंजू वाहने,श्रीमती सम्मि रामटेके,श्रीमती सपना गजभीए  सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।