August 29, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशीली दवाओं का परिवहन करना पड़ा भारी…02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में-पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना – झगराखाड क्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां पुलिस ने बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए। विगत दिनों नशीली दवाओं को रखकर परिवहन करने वाले आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता एक बार फिर निखर कर सामने आई है।
जिनके नजरों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता नजर आ रहा।कारण बाज की तरह झगराखाड पुलिस अपनी पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं।और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हरसंभव प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

उक्त विषय पर एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- झगराखाड पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर नशीली दवाओं के खेप लेकर जा रहे 02 युवकों को मुखबिर सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।जिनके कब्जे से नशीली दवाओं की खेप भी बरामद किया गया है।
उक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि थाना झगराखाड पुलिस टीम को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – एक दोपहिया वाहन में सवार होकर 02 युवक नशीली दवाओं का खेप लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर जाने वाले उक्त प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ रवाना हुआ कि उक्त मुखबिर के बताए स्थान एवं हुलिया अनुसार 02 युवक मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CA-9895 से आते हुए पुलिस टीम को दिखाई प्रतीत हुए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जाकर नाम व पता पुछे जाने पर क्रमशः अपना – अपना नाम 1-राहुल सिंह आ. स्व कैलाश सिंह जाति- गोड़ उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी चनवारीडाड थाना-मनेंद्रगढ़ जिला -एमसीबी (छ.ग)
एवं 2- मुकेश तिवारी उर्फ कुनाल आ. दुर्गा तिवारी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी -भूरसीडाड /चनवारीडाड थाना-मनेंद्रगढ़ जिला -एमसीबी (छ.ग)का निवासी होना बताया
जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत करा विधिवत जामा -तलाशी ली गई।जिनके कब्जे से करीब (50 नग एविल इंजेक्शन )सहित(  ब्रुफेन.आर. फिन )मिला जिस संबंध में पुलिस टीम द्वारा उक्त नशीली दवाओं को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में पास- परमिट वैध दस्तावेज की मांग की गई ।जो किसी प्रकार का‌ वैध दस्तावेज न होना लेख किए जाने से समक्ष गवाहों के उक्त नशीली दवाओं को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया
वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल क्र0CG-16-CA-9895 को भी बरामद कर उक्त आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार कर थाना झगराखाड के अप.क्र 94/25 धारा 22(C)एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध सदर सबूत पाये जाने से पंजीबद्ध कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश कर (जेल) दाखिला करा दिया गया है।

उक्त कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है/-

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाड दीपेश सैनी ,उप.निरीक्षक अशोक मिश्रा ,स.उ.नि अशोक साहू,प्र.आर संतोष सिंह,आर.आजूराम मोर्चे,आर.कमलेश सोनवानी,आर. बसंत बडातया, सैनिक उमाशंकर मिश्रा सहित अन्य थाना पुलिस टीम हमराह स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।