August 7, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत खोँगापानी ने पेश की मिशाल हिन्दू- मुस्लिम एकता का दिया परिचय…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि सरगुजा की खास खबर.

बता दें कि -विगत दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खोँगापानी अध्यक्ष श्रीमती ललिता रामा यादव कि अगुवाई मे नगर के मुस्लिम समाज के भाइयो द्वारा राजनगर से कांवर यात्रा लेकर आ रहे। श्रद्धांलुगणो को फल -पानी का वितरण किया। साथ ही तेज धुप और गर्मी से राहत प्रदान करने उद्देश्य से सड़क पर पानी का छिड़काव करा कर पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को राहत देने मे सहयोग प्रदान किया गौरतलब है कि।इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का होना एक मानवीय चेहरा है।जो एकता और अखंडता के साथ – साथ मानव जीवन में लोगों को एक नई राह दिखा रहा है।जिससे भेदभाव की भावना तो कम होगी ही साथ ही आपसी सामंजस्य और भाईचारे का प्रतिक भी बनेगा ।

मुस्लिम समुदाय से अगुवाई करने वालो मे सदर जनाब रशीद हासमी जी,शेख वसीम (गोल्डी ) महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी , नसीम अंसारी, फिरोज सिद्धिक़ी, साहिल खान, अर्श अख्तर,इनके अलावा पूर्व एल्डर मेन पिंटू भास्कर, सांसद प्रतिनिधि अमित दास,मनोज साहू,पार्षद वकील चौधरी,जगदीश मधुकर,बाबू जान सहित तमाम नगर वासी मौजूद रहे।