यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट .



बता दें कि -जिला मनेंद्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर के आमाखेरवा की होनहार बेटी आस्था साहू ने (विदेश) में शिक्षा प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आस्था ने फिलिपींस की प्रतिष्ठित (Uvgullas college of medicine) से( एम.बी.बी.एस) की पढ़ाई पूरी कर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित भव्य ग्रैजुएशन सेरेमनी में भाग लिया। इस गौरवपूर्ण क्षण ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे (मनेंद्रगढ़ )क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।
आस्था की उक्त उपलब्धि उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत है ।जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से यह साबित कर दिया कि सच्ची इच्छाशक्ति और परिश्रम से कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।
ग्रेजुएशन सेरेमनी में आस्था ने( टोपी और गाउन पहनकर) जब मंच पर (डिग्री )प्राप्त की, तो यह पल उनके परिवार और मित्रों के लिए भावुक और गर्व से भरा हुआ था। उनके माता-पिता, जिन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। उनकी माता- ममता साहू जो पेशे से एक शिक्षक है ।तथा (लेक्चरर)है।जो की वर्तमान में (बालक हायर सेकेंड्री स्कूल मनेंद्रगढ़ )में पदस्थ हैं ।और पिता- राजेश साहू जो कि पेशे से एक(पत्रकार) हैं। उक्त उपलब्धि से अत्यंत खुश हैं। आस्था की माँ ने बताया कि -उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में तेज़ थी। और (डॉक्टर )बनने का सपना देखा करती थी।
(विदेश) में शिक्षा पूरी कर आस्था अब अपने वतन (भारत )देश लौटकर अपने क्षेत्र में सेवा देने की इच्छा रखती हैं। वह ग्रामीण अंचलों में (स्वास्थ्य सेवाओं )की स्थिति को सुधारने में योगदान देना चाहती हैं। उनके इस संकल्प ने क्षेत्रीय जनता के दिल में उनके प्रति और भी सम्मान पैदा कर दिया है।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने आस्था को बधाई दी है ।और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
निश्चित ही आस्था साहू की यह सफलता मनेंद्रगढ़ की बेटियों के लिए एक मिशाल है ।और यह साबित करती है कि सपनों को साकार करने के लिए सीमाएं कोई मायने नहीं रखतीं।
(छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज)भी अपने की ओर से आस्था साहू और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करता है।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
More News
मनेन्द्रगढ पहुंचे सिपाही संगठन अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारीगण … जिला अध्यक्ष नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा भेंट की गई राखियां…
घुमंतू पशुओं को मिला सुरक्षा कवच, प्रशासन ने पहनाए रेडियम बेल्ट…
कला किसी पहचान का मोहताज नहीं… चिरमिरी की बहू ने लांच किया छत्तीसगढ़ी एल्बम…बना चर्चा का विषय