यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी -जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा गोपाल शीत ग्रह तिराहा समीप यात्री प्रतिक्षालय बनावाये जाने की मांग जोरों पर है। जहां एक भी न तो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है।और न यात्री प्रतिक्षालय है।जिस संबंध में सुत्र यह भी बताते हैं।कि – पुर्व शासन काल से ही उक्त मांग की जा रही है। किंतु अब तक उक्त विषय पर न्यायोचित कदम उठाना तो दूर उक्त विषय पर ठोस कार्यवाही नहीं जा रही है।
जबकि बरसात , ठंडी, गर्मी में राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में या तो सड़क किनारे या फिर किसी दुकान पर बैठ कर घंटों इंतजार करना पड़ता है।
अगर यात्री प्रतिक्षालय बनाया जाता है।तो उसका लाभ आम जनमानस को तो मिलेगा ही साथ ही कोयलांचल क्षेत्रों से आवागमन करने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी अब देखना यह होगा कि – आखिरकार कब तक उक्त लंबित जनहित के कार्य को कराया जाता है।
या फिर यूं ही ठंडे बस्ते में डाल आम जनमानस के भावनाओं के साथ खेलवाड किया जाता रहेगा ?सवाल लाजिमी है ?? सवाल तो बनता है?
अगली ब्रेकिंग जल्द ही? संबंधित अधिकारी सहित कलेक्टर महोदय जिला.एम.सी.बी दें विशेष ध्यान ?
More News
मनेन्द्रगढ पहुंचे सिपाही संगठन अध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारीगण … जिला अध्यक्ष नेतृत्व में महिला मोर्चा द्वारा भेंट की गई राखियां…
घुमंतू पशुओं को मिला सुरक्षा कवच, प्रशासन ने पहनाए रेडियम बेल्ट…
कला किसी पहचान का मोहताज नहीं… चिरमिरी की बहू ने लांच किया छत्तीसगढ़ी एल्बम…बना चर्चा का विषय