August 7, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

न्यायालय( गौरेला )के आसपास चोरी करने वाले गिरोह के 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…आभूषण खरीदने वाले व्यापारी पर भी गिरी गाज हुआ गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.
इनसेट में – पुलिस द्वारा जप्त किया गया समाग्री.

आरोपियों से लगभग साढ़े पाँच किलो चाँदी.
सवा तोला सोना.
नगद लगभग 43,500/- रू.
एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एवं औज़ार समेत अन्य वस्तुएँ समेत लगभग 8 लाख मूल्य का जुमला भी बरामद.

साइबर सेल जीपीएम ने करीब 100 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले
तब मिला चोरों का सुराग- धरपकड़ में भी रही महत्वपूर्ण भूमिका.

बता दें कि -जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत द्वारा साइबर सेल जीपीएम को गौरेला- थाना क्षेत्र में (न्यायालय )के आसपास स्थित सूने मकानों में लगातार हो रही चोरियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओम चंदेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना- गौरेला की पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे थे।
कि -गत 12 जुलाई को भी 01 अन्य चोर गिरोह को चार लाख रुपए कीमत की मशरूका के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब हफ्ते भर में पुनः एक बार फिर संयुक्त टीम द्वारा एक अन्य चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम की जाँच में यह खुलासा हुआ कि थाना -गौरेला के (न्यायालय )तिराहा के पास 5-6 मार्च 2025 की दरम्यानी रात -शिव प्रसाद पेंड्रो के सूने मकान में हुई चोरी तथा 15-16 जून 2025 को (सारबहरा फाटक) के पास स्व. शंकर कुशवाहा के सूने मकान में हुई चोरी की घटनाओं में उक्त आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है।

आरोपियों का तरीका-ए-वारदात.
गिरोह पहले शाम को बाइक में घूमकर सूने मकानों की रेकी करता था। फिर रात में चोरी करने से पूर्व पुनः एक बार रेकी कर मकान को चिन्हित किया जाता था। इसके बाद मोटरसाइकिल को थोड़ी दूरी पर खड़ा कर गिरोह के सदस्य पैदल जाकर मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरोह में 04 सदस्य शामिल थे।जिनकी भूमिकाएँ पहले से निर्धारित रहती थीं। एक या दो सदस्य बाहर निगरानी के लिए खड़े रहते थे। जबकि बाकी 02 सदस्य बड़े कटर से कुंडा या ताला काटकर मकान में प्रवेश कर चोरी करते थे।

आरोपियों के नाम क्रमशः

1- सूरज पटेल आ. प्रेमलाल पटेल उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी -रामनगर वार्ड क्रमांक 9
थाना -रामनगर जिला अनूपपुर — मूलतः (सारबहरा) का रहने वाला है।

2- पंकज सिंह मरावी आ. रमेश सिंह मरावी उम्र करीब 23 वर्ष
निवासी- वार्ड क्रमांक 9 थाना -रामनगर जिला -अनूपपुर — इसके विरुद्ध थाना- अमलई, जिला शहडोल में पूर्व में चोरी के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।

3- प्रिंस सोनी आ. बृजकिशोर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी -जमुनिहा वार्ड क्रमांक 1 केशवाही थाना -बुढार जिला -शहडोल — यह चोरी के आभूषण खरीदने वाला एक आदतन बदमाश है। गाँव के (साप्ताहिक बाज़ारों) में फेरी लगाकर (आभूषण) बेचता है।

उक्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ‌।एवं इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से लगभग 5.6 किलो चाँदी, सवा तोला सोना, ₹43,500 नगद तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन (एक अपाचे मोटरसाइकिल), बड़ा हैंड कटर, बर्तन आदि मिलकर लगभग 8 लाख रुपए मूल्य का जुमला भी बरामद किया गया है।

चोर गिरोह अत्यंत सतर्कता से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इन्हें पकड़ने हेतु डीएसपी साइबर सेल श्री दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी गौरेला श्री श्याम सिदार के पर्यवेक्षण में, चोरों के मूवमेंट और रूट का पता लगाने तथा उन्हें ट्रेस करने के लिए साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो एवं दुष्यंत मसराम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरों को लोकेट किया।

इसके पश्चात थाना -प्रभारी गौरेला निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक देव नारायण राठौर एवं साइबर सेल टीम द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत ने पुलिस टीम को इस सराहनीय सफलता के लिए बधाई दी और हौसला अफज़ाई की। साथ ही आम नागरिकों से अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील भी की, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम में सहायता मिल सके।