August 7, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के 05 आरोपियों को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार…

यीशै‌ दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण .

साइबर सेल जीपीएम और पेंड्रा पुलिस के संयुक्त अभियान में 02 ट्रैक्टर इंजन एक ट्राली और एक बाइक समेत 05 आरोपी हुए गिरफ्तार.

जिला -गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही पुलिस द्वारा 02 ट्रैक्टर चोरी के मामलों में त्वरित और समन्वित कार्यवाही करते हुए (मध्यप्रदेश) और (छत्तीसगढ़) के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी गए 02  ट्रैक्टर, 01 ट्रॉली, 04 मोबाइल फोन और 01 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

थाना -पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम- (करगी खुर्द -घाटोलीपारा )निवासी- एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।कि उसका स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।जिस पर थाना -पेंड्रा में धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार, थाना गौरेला क्षेत्र के ग्राम कोटखारा निवासी फरियादी ने सोनालिका ट्रैक्टर चोरी की सूचना दी थी, जिस पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया।

उक्त दोनों मामलों में जांच को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चंदेल , एसडीओपी श्रीमती निकिता तिवारी सहित डीएसपी दीपक मिश्रा के पर्यवेक्षण में तकनीकी और मैदानी स्तर पर कार्रवाई की गई। उक्त विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के विश्लेषण के (आधार )पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई और( मध्यप्रदेश )राज्य में उनकी उपस्थिति की पुष्टि के उपरांत टीमों को रवाना कर दबिश दी गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

1-युवराज राठौर आ. नयाप्रसाद राठौर उम्र लगभग 19 वर्ष

2- मुगन सिंह राठौर उर्फ अंकित आ. संतोष राठौर उम्र करीब 21 वर्ष

3- साहिल राठौर आ. शोभाराम राठौर उम्र लगभग 19 वर्ष

4 -शिवम राठौर आ.सोहनलाल राठौर उम्र करीब 19 वर्ष

5-शिवम राठौर आ. देवनारायण राठौर उम्र करीब 19 वर्ष
(उक्त सभी निवासी – थाना जतहरी जिला- अनूपपुर, मध्यप्रदेश)

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करते थे। और बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य जिलों में बेच देते थे। (छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश) में भी चौकी -वेंकटनगर जिला -अनूपपुर में इसी तरह से ट्रैक्टर चोरी की वारदात करने की जानकारी भी आरोपियों ने दी है । संपूर्ण कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर इंजन सहित, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, चार मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में थाना -पेंड्रा एवं थाना गौरेला की संयुक्त टीम तथा तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपीगण की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। पुलिस अधीक्षक  सुरजन राम भगत द्वारा कार्रवाई में शामिल टीम को प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

तथा आम नागरिकों से अपील की गई है। कि वाहन सुरक्षा हेतु GPS उपकरणों का उपयोग करें।
तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

प्रकरण के खुलासे  और धर पकड़ में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीगण की रही उल्लेखनीय भूमिका.
थाना पेंड्रा – उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सिंगर, उप निरीक्षक बुधराम साहू,  सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक
थाना गौरेला – निरीक्षक अंजना केरकेट्टा,
सहायक अधिकारी – उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव
प्र. आर रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप
आर .राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार, दुष्यंत मसराम, इंद्रपाल आर्मो की बड़ी सराहनीय भूमिका रही