August 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंतरराज्यीय पशु तस्करी नेटवर्क पर (मरवाही) पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.

मुख्य सरगना लखन साहू गिरफ्तार — सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी का मास्टरमाइंड.

बता दें कि -पुलिस अधीक्षक जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  सुरजन राम भगत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल (नोडल अधिकारी, गौवंश तस्करी) के मार्गदर्शन में गौवंश तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है।

उक्त अभियान की कड़ी में दिनांक 30 जुलाई 2025 को थाना- मरवाही और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम -बरटोला (रटगा) में दबिश देकर अंतरराज्यीय पशु तस्करी से जुड़े 02 आरोपी क्रमश 1-दौलत राठौर 2-मन राखन सिंह मरावी को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से लगभग 11 नग मवेशी और एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया था।

के‌‌ पश्चात सफलता के ठीक अगले दिन दिनांक 1 अगस्त 2025 को मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गौवंश तस्करी के मुख्य सरगना 1-लखन साहू निवासी -ग्राम -(गड़ही)थाना- कोतमा जिला -अनूपपुर (मध्यप्रदेश) को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है। कि आरोपी (लखन साहू पूर्व )में भी पशु तस्करी से जुड़े एक प्रकरण में थाना- पेंड्रा में तथा पशु तस्करी के( विवाद में हुए हत्या )के प्रयास के एक गंभीर प्रकरण में थाना -मरवाही में आरोपी रह चुका है।

अब तक के अन्वेषण में यह पता चला है। कि- सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय (पशु तस्करी नेटवर्क )के संचालन में आरोपी- लखन साहू एवं (पूर्व में गिरफ्तार आरोपी दौलत राठौर )की केंद्रीय भूमिका रही है। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी -लखन साहू को (छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम) एवं (पशु क्रूरता निवारण अधिनियम )तथा (भारतीय न्याय संहिता के संगठनात्मक अपराध एवं आपराधिक षड्यंत्र )से संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ -में लखन साहू ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़) तथा अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अन्य तस्करों और नेटवर्क की जानकारी दी है। इस इनपुट के आधार पर मरवाही पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आगे भी सघन अभियान जारी रहेगा।