यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।कि- पीड़िता ने थाना- सोनहत में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि- दिनांक 10/08/25 को यह अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी ।तथा इसका पति काम करने बाहर गया हुआ था ।कि रात्रि करीब 10:00 बजे गांव का ही अजीत सिंह आ. चितनारायण सिंह इसके घर का दरवाजा खटखटाया तो यह दरवाजा खोली। तब अजीत सिंह इसका हाथ पकड़ कर मुंह को दबाकर घर से दूर जंगल में ले गया। एवं वहां पर इसके साथ गलत काम (बलात्कार ) करना बतायी । पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सोनहत में अप.क्र 107/25 धारा 64(1)बी.एन.एस कायम किया गया।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) ने आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया।
जाकर प्राप्त निर्देशों के पालन में प्रकरण -के आरोपी अजीत सिंह आ. चितनारायण सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी- ग्राम -धनपुर चौकी- रामगढ़ जिला – कोरिया (छ.ग)को 24 घंटे के भीतर थाना- सोनहत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं।वहीं वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत /निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, प्र. आर.अमरलाल टोप्पो, म. प्र .आर लूना सिंह, आर. विमल जायसवाल की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश