August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम…सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा किया गया…

यीशै‌ दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –नशा संबंधित जानकारी साझा करते थाना प्रभारी.
इनसेट में – छात्र – छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ को नशा न करने की शपथ दिलाते थाना प्रभारी महोदय सुनील तिवारी
इनसेट में –नशा मुक्त पखवाड़ा चलाते थाना प्रभारी एवं स्कूली बच्चे एवं स्कूल स्टाफ.

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
वहीं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर थाना -मनेंद्रगढ़ सहित कालेज में उक्त नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान को दिनांक 12/8/25 को चलाया गया उक्त अभियान अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ वहीं दिनांक 13/8/25 को शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में उक्त नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान को चलाकर स्कूली एवं कालेज के छात्र – छात्राओं को नशा के विषय में एवं उसके दुष्प्रभाव के संबंध में अहम जानकारी मुहैया कराया गया जो स्कूली एवं कालेज के छात्र – छात्राओं द्वारा नशा के विषय में विशेष चर्चा कर बहुमुलय जिंदगी के विषय में सोचने हेतु समझाइश दिया गया
तदउपरांत स्कूली बच्चों,तथा कालेज के छात्र – छात्राओं को अपने परिजनों एवं दोस्तों को नशा के विषय में जानकारी से अवगत कराये एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी से अवगत कराने छात्र – छात्राओ को प्रेरित किया गया वहीं नशा से दुर रहने की शपथ छात्र – छात्राओ एवं अध्यापकों सहित विधालयीन  स्टाफ को दिलाई गई।

उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी सहित अन्य थाना स्टाफ व स्कूल/कालेज स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।