August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एमसीबी पुलिस की बडी सराहनीय पहल …खोज निकाला 32 मोबाईल..सौंपी उनके मालिकों को दी खुशियां…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में-गुम मोबाइल को उनके मालिकों को देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला- एमसीबी श्री चंद्रमोहन सिंह.
इनसेट में –सायबर सेल मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल देते हुए.
इनसेट में –गुम हुए मोबाइल धारक जिन्हें सायबर सेल-द्वारा अथक परिश्रम कर खोज निकाला गया के पिंडितो के साथ सायबर सेल .
इनसेट में –गुम मोबाइल फोन देते हुए सायबर सेल .

मनेंद्रगढ़ साइबर सेल की सराहनीय कार्यवाही जिसके तहत 32 गुमशुदा मोबाइल फोन कीमती लगभग 3,75,000/_ को सफलतापूर्वक खोज निकाला गया है।

ये सभी मोबाइल विभिन्न नागरिकों द्वारा अलग-अलग समय पर गुम होने की शिकायतों के आधार पर ट्रेस किए गए.

पुलिस अधीक्षक महोदय चंद्रमोहन सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने तकनीकी विश्लेषण, ट्रैकिंग और समन्वित प्रयासों के माध्यम से इन मोबाइल फोन को बरामद किया है।

जिस संबंध पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम के तहत इन मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि—मनेंद्रगढ़ पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। गुमशुदा मोबाइल खोजने की यह पहल लोगों में विश्वास और पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करेगी।”
उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत नज़दीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित:
उप पुलिस अधीक्षक, मनेंद्रगढ़
साइबर सेल प्रभारी व टीम
अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी
मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिक एवं उनके परिजन

मनेंद्रगढ़ साइबर पुलिस आमजन को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने और तकनीकी जागरूकता अपनाने की सलाह देती है।