August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शराब परिवहन करना पड़ा भारी … चारपहिया हुई जप्त…मौके से आरोपी रफूचक्कर…सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ का मामला

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में -पुलिस कब्जे में वाहन
इनसेट में –वाहन अंदर रखी शराब .

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर मुखबिर सूचना पर रेड /कार्यवाही करते हुए एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन को पकड़ा गया।जाकर उक्त वाहन की जामा -तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन के अंदर लगभग 2 पेंटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा 1 पेंटी पावर बियर कुल 03 पेंटी शराब सहित एक चारपहिया स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG-16-CT- 8216 को जप्त कर थाना लाकर खड़ी कराया गया। उक्त शराब की अनुमति किमत लगभग 12 से 13 हजार/रू.आकी गई है।को बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

वहीं अंधेरे का फायदा उठा आरोपी- मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए ।वही सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं। सुत्र यह भी बताते हैं।
वहीं उक्त घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG-16-CT-8216 जो उक्त वाहन सेमरा -चौकी -नागपुर थाना पोड़ी जिला -एमसीबी की बताई जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।