यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


बता दें कि – मनेंद्रगढ़ विधानसभा के लाड़ले विधायक एवं प्रदेश के ओजस्वी स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल के कड़े तेवर आज जनता को देखने मिले
ज्ञात हो कि – विगत दिनों से छोटी बजार चिरमिरी क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहे पिलिया के मरीजों की संख्या को देखते हुए।मंत्री जी स्वयं औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
जहां सफाई की व्यवस्था और गंदगी को देख मंत्री जी ने मौके पर ही निगम कर्मचारीयों सहित एसईसीएल अधिकारियों को जमकर खरी- खोटी सुनाते हुए उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।और इतना ही नहीं श्री जयसवाल जी ने कार्य न होने पर खुद एफ. आई.आर कराने का निर्देश दे डाला आगे कहा मैं यह सब बर्दाश्त नहीं करूंगा ,उक्त वजह से बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल ने यह भी मौके पर कहा -कि मैं जनता की आवाज हूं ,जनता का सेवक हूं वही मंत्री जी ने मौके पर ही आमजनों की समस्याओं को सुना समझा और आश्वासन दिया है। कि आपके समस्या का निराकरण और आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी
मंत्री के उक्त तेवर ने प्रशासनिक अम्लों में बड़ा भूचाल ला दिया है। आमजनों का कहना है कि – मंत्री हो तो श्याम बिहारी जयसवाल जी जैसे जो तत्काल मौके पर पहुंच सीधा जनता से संवाद स्थापित करते हुए। समस्याओं का हल निकालते हैं।और सार्थक कार्य कराते हैं।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…