यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट





बता दें कि -एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के आगे एन.एच 43 राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडो फार्म ट्रैक्टर ब्राच खुल चुका है।जो मात्र एक छोटा सा फार्मेट पुर्ण करने पर टैक्टर दिया जाता है।
अब तक का सबसे विश्वसनीय ब्रांड साथ ही किसानों की पसंद इंडो फार्म ट्रैक्टर
निम्न पते पर संपर्क करें – कलेक्टर कार्यालय के आगे इमली गोलाई मोड़ एन.एच 43
संपर्क सुत्र – अधिकृत- विक्रेता कमरों मोटर्स- पता- अंबिकापुर रोड बैकुंठपुर जिला -कोरिया (छ.ग)9754376864,9243716562
कलेक्टर कार्यालय ब्रांच – संपर्क सुत्र -9009501976,9301375655,पुनवा प्रसाद 62679 00353 पता – कलेक्टर कार्यालय के आगे इमली गोलाई मोड़ एन.एच .43 मनेंद्रगढ़ जिला -एम.सी .बी (छ.ग)
पिन कोड -497442
निम्न दस्तावेज देने पर टैक्टर इंडो फार्म वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं।
अधार ,पेन कार्ड, पट्टा, सहित डाउट पैमेट 20 हजार रुपए जमा करने पर वाहन उपलब्ध है।
जीरो डाउट पैमेट पर शासकिय बैंक से फायनेस सुविधा उपलब्ध कराए जाते हैं।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश