August 28, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सन 2018 से मारपीट के मामले में फरार दो स्थाई वारंटी को पकड़ने में कोरिया पुलिस को मिली सफलता…

यीशै‌ दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.

बता दें कि -माननीय -न्यायालय बैकुंठपुर द्वारा सन 2018 के प्रकरणों में आरोपीगण -रामप्रसाद आ. स्व. वंश रूप सूर्यवंशी निवासी- ग्राम- जामटिकरा एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। जो आरोपीगण फरार थे ।जिनकी पतासाजी की जा रही थी ।किंतु सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व उप पुलिस अधीक्षक सोनहत राजेश साहू के मार्गदर्शन में उक्त वारंटी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी सोनहत हेमंत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जो निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों वारंटी को ग्राम -रौंदी थाना -माड़ा जिला- सिंगरौली( मध्य प्रदेश) से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त दोनों वारंटी घटना दिनांक से लुक छुपकर( मध्य प्रदेश )में रह रहे थे।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सोनहत हेमंत अग्रवाल, स. उ.नि इंद्रजीत सिंह, आर. विमल जायसवाल, म.आर. श्यामा बाई एवं स.आर. उमेंद्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही