यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.
आरोपी नाम/- आशिक अली आ. मोहम्मद कलीम उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी- मेन मार्केट खोंगापानी थाना -झगराखाण्ड जिला- एम.सी.बी. (छ.ग.)
जप्त मशरुका:
• 04 नग मोबाईल हैण्डसेट, कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹65,000/-
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – थाना मनेन्द्रगढ़ एवं थाना झगराखाण्ड क्षेत्र में मोबाईल स्नैचिंग की लगातार घटनाओं के संबंध में प्रकरण दर्ज किए गए थे।
कि दिनांक 15/02/25 – प्रार्थिया -प्रियंका सिंह से 01 मोबाईल (कीमत लगभग12,000 रू. लूट
दिनांक 21/06/25 – प्रार्थिया- मीरा वर्मा से पर्स नकद 4,250 रू .एवं मोबाईल (कीमत करीब 19,000/ लूट
•दिनांक 26/8/2025 – प्रार्थिया- जान्हवी रजक से 01 मोबाईल (अनुमति कीमत करीब 12,000/रू.लूट
दिनांक 28/8/25 – प्रार्थिया -अनामिका आईन्द से 01 मोबाईल (कीमत करीब 22,000/रू. लूट
उक्त घटनाओं में कुल लगभग 65,000/-रू. के मोबाईल एवं नकदी की झपटमारी की गई थी। इस संबंध में थाना -मनेन्द्रगढ़ एवं झगराखाण्ड में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया
जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी के निर्देशन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी की पतासाजी की गई। जो मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी -आशिक अली को पकड़कर पूछताछ की गई।
जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाईल व मोटर साइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना- मनेन्द्रगढ़ से प्रभारी उप निरीक्षक सुनिल तिवारी, स.उ.नि चेतन रजवाड़े, प्र.आर. हितेश्वर रजवाड़े, प्र.आर. सुनील रजक, प्र.आर. प्रिंस राय, प्र.आर. रवि शर्मा प्र.आर. राकेश शर्मा, आर. परमीत, प्रदीप, सहित साइबर सेल मनेन्द्रगढ़ टीम से प्र.आर. पुष्कल सिन्हा, आर. राकेश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव एवं चौकी खोंगापानी टीम में स.उ.नि राकेश शर्मा (चौकी प्रभारी खोंगापानी) प्र.आर. शम्भू यादव, अजय पोया, आर. विरेन्द्र गुप्ता, कृष्णा दास, जितेन्द्र कुमार, कमलेश की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…