यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट



गौरतलब है कि – विगत दिनों संयुक्त मसीही सेवा समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा एक पैदल रैली निकाली और नगर के विभिन्न चौक – चौराहों से होते हुए एसडीएम कार्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंची जहां अनुविभागीय दंडाधिकारी ( रा.)के हाथों मान. राष्ट्रपति सहित मान. प्रधान मंत्री एवं मान.मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा महामहिम राज्यपाल के नाम संयुक्त रूप ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें लगातार मसीही समाज पर हो रहे । घटनाक्रम का लेख करते हुए।रैली माध्यम हाथो में तख्तियां लेकर उक्त रैली को निकाली गई।और मांग की गई कि -मसीही समाज के साथ उचित न्याय हो ईसाई समुदाय के पदाधिकारियों ने कहां धार्मिक स्वतंत्रता पर अन्याय किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यदि निर्णायक कार्यवाही नहीं होते हैं।तो समाज प्रमुख ने कहां आगे और भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगे ।
जहां इस देश और हमारे छत्तीसगढ प्रदेश में हिंदु , मुस्लिम,सिख , ईसाई आपस में कौमी एकता का परिचय देते रहे ।और मानवता की मिशाल कायम किये है।उस एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।जानकारी दी गई। उक्त रैली दौरान मानवता मिसाल भी देखने को मिली जो चर्चा का विषय बन गया है।कारण मौहारपारा निवासी -वसीम और उनके सहयोगियों द्वारा उक्त रैली के निकालते समय तथा पैदल यात्रा दौरान पानी की व्यवस्था करा समाज के लोगों के मध्य बांटी गई।जो काबिले तारीफ है। जिससे आपसी सद्भाव और भाईचारे का उदाहरण भी देखने को मिला


More News
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…
मोबाईल स्नैचिंग (झपटमारी) करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में …