October 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सम्पत्तिकर, समेकितकर, जल कर बकाया राशि को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान हुए सख्त… बकायादारों के काटे गए नल कनेक्शन…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के सभी वार्डों में बकायादारों को लेकर सख्त और एक्शन मोड़ पर इस समय मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इसहाक खान नजर आ रहे हैं। उक्त क्रम में वार्ड क्रमांक 5  में अवैध नल कनेक्शन और सम्पत्तिकर, समेकितकर, बकाया जल कर की वसूली को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान के आदेशानुसार सख्त कदम उठाते हुए  वार्ड क्रमांक 5 में सम्पत्तिकर, समेकितकर, जल कर बकाया दारों का नल बंद करने की कार्यवाही की गई है।
जिसमे कई उपभोक्ता ऐसे हैं ।जो सम्पत्तिकर, समेकितकर,जल कर का कई वर्षों से भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर न.पा अधिकारी ने सख्त आदेश देते हुए बकाया दारों का नल कनेक्शन बंद करने की कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।जिससे  तहत नगर पालिका की टीम ने बड़े बकायादारों के घर-घर जाकर जलकर बकाया सम्पत्तिकर, समेकितकर, की बकाया राशि वसूली की और जिनका ज्यादा बकाया है। अब लोगों का नल कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की जा रही है। नगर पालिका के सीएमओ इसहाक खान ने बताया कि जल कर सम्पत्तिकर, समेकितकर की राशि वसूलने और जिनका बकाया है। जमा ही नही कर रहे जिससे कर न जमा होने के कारणों से शहर का विकास कार्य भी नही हो पा रहा है ।और वार्डों में अवैध नल की भरमार है ।जिससे नल कनेक्शन को काटने के लिए नगर पालिका द्वारा यह अभियान सतत् रूप से चलाया जा रहा है। अब तक करीब एक दर्जन बकायादारों के नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान ने शहरवासियों से आग्रह किया है ।कि वे समय पर जल कर,सम्पत्तिकर, समेकितकर, की राशि जमा करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। इसी प्रकार नगर के वार्ड क्रमांक 05 के विभिन्न हिस्सों में नगर पालिका की टीम द्वारा कार्रवाई की गई ।और यह अभियान बकायादारों पर आगे भी जारी रहेगा।