यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


बता दें कि -एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया मार्ग से घुटरा , केल्हारी, जनकपुर सहित आदि अन्य गांवो को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग से पुर्व रेलवे फाटक के समीप शासन द्वारा भारी – भरकम राशि लगा अंडरग्राउंड ब्रिज का निर्माण आम नागरिकों को राहत प्रदान कराये जाने हेतु उक्त ब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया था।
वह तो ठिक है। लेकिन सुविधा ही जब असुविधा में बदल जाए तो सवाल लाजिमी है।
कारण उक्त अंडरग्राउंड ब्रिज निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही और होताही संबंधित ठेकेदार द्वारा बरती गई है। परिणामस्वरूप उक्त अंडरग्राउंड ब्रिज पर निकासी उचित रूप से नहीं होने की वजह से पानी भर जाता है।और उसके जमाव से राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।खासकर दो पहिया वाहन चालक अपनी वाहन निकालते समय या तो उनके जूते भीग जाते हैं।या पानी जमाव से छिटककर कपड़े भीग जाते हैं।
गौरतलब है कि – सुत्रो द्वारा कुछ निवासियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देकर बताया कि – हम सभी को आवागमन में काफी परेशानियां होती है।अब सवाल उठता है।कि आखिरकार ओवर अडर ब्रिज पर लापरवाही बरतने पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की गई ???सवाल बनता है।
कलेक्टर महोदय जिला -एमसीबी दे विशेष ध्यान???
More News
नगर पंचायत अध्यक्ष का बड़ा सराहनीय पहल … जनसेवा को समर्पित.-श्री राणा
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ झूठी अफवाहों पर FIR दर्ज कराने की मांग…. सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच सौंपा ज्ञापन
थाना -जनकपुर पुलिस की बड़ी ताबड़तोड़ और प्रभावी कार्यवाही… चोरी की घटना को अंजाम देना पड़ा भारी…