September 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

समय-सीमा की बैठक सम्पन्नसमय-सीमा बैठक में कलेक्टर की सख्त हिदायतपीएम आवास निर्माण की समीक्षा…न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर.

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने जिला कार्यालय सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएमएफ कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों, जन चौपाल और पीएम पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली गई।
उन्होंने अधिकारियों को (उच्च – न्यायालय) के द्वारा मांगे गये प्रकरणों को गंभीरता एवं प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों जानकारी लेते हुए कहा कि डीएमएफ प्रकरणों की फाइलों का संधारण नियमानुसार करें साथ ही ऐसे प्रकरणों में भण्डार क्रय नियमों का पालन भी सुनिश्चित करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त विभागों का जीएसटी फाइल को प्रत्येक माह के 10 तारीख तक अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी निर्माण कार्य जिस भी मद के कार्य हो, सभी कार्यों का सत्यापन विभाग प्रमुख स्वयं उपस्थित होकर करेंगे और संतुष्ट होने के बाद ही अपना फोटोग्राफ -अपडेट करेंगे।

कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों को जारी किये गये राशि के उपयोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में ऐसे कितने हितग्राही हैं ।जिन्होंने राशि प्राप्त होने के बाद आवास पूर्ण नहीं किया है। जिन्होंने समय-सीमा में आवास पूर्ण नहीं किया है। उन हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा यह पैसा शासन का है ।शासन ने आवास बनाने के लिए पैसा दिया है। उस पैसे का उपयोग आवास बनाने के लिये ही किया जाये किसी अन्य कार्य के लिए नहीं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और एसडीएम भरतपुर को पीडब्ल्यूडी (ब्रिज), विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, क्रेडा विभाग को संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप प्रत्येक कार्यालय में( ई-ऑफिस) कार्यों का क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को अपना (ई-ऑफिस आईडी )बनाने तथा आईडी ई-ऑफिस के माध्यम से समस्त विभागीय पत्रों का संधारण करना अनिवार्य है। इसे सभी प्राथमिकता से सभी को कराने के निर्देश दिये रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य, जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा टाईमलाइन एवं कार्यक्रमों में प्रगति हितग्राहियों की अनुमानित संख्या समेत विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस सप्ताह कोई न कोई आयोजन अवश्य रूप से करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विभाग कार्यक्रम से संबंधित एक पेज की संक्षिप्त रिपोर्ट फोटोग्राफ्स के साथ जिला नोडल अधिकारी के पास प्रस्तुत करेंगे।
पीडब्ल्यूडी हॉल के नए एस्टीमेट, सभी लंबित फाइलों के निपटान, कलेक्टर ऑफिस, आयुष, वीआईपी क्वार्टर, एसडीएम बिल्डिंग केल्हारी, कोटाडोल तहसील कार्यालय में नए शौचालय निर्माण, खड़गवां में आयुष के लिए एक हेक्टेयर भूमि आवंटन और (आमाखेरवा में 220 बेड) के हॉस्पिटल निर्माण को लेकर चर्चा की गई।
डंगौरा मेंटल हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कक्षों, कृषि, क्रेड़ा और स्वास्थ्य विभाग के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा हुई। सर्किट हाउस, रिकॉर्ड रूम और जिला पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई। लाईवलीहुड कॉलेज, नागपुर-चिरमिरी रेलवे लाइन, जिला पंचायत कार्यालय, वन विभाग, कोटाडोल हाउसिंग बोर्ड और सड़क निर्माण से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, विनायक शर्मा, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, एसडीएम लिंगराज सिदार, विजयेंद्र सारथी, शशि शेखर मिश्रा, सर्व तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी और कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।