यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


बता दें कि-एम.सी.बी जिला -क्षेत्र अंतर्गत थाना -जनकपुर पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर तथा नवनियुक्त थाना प्रभारी उप निरीक्षक /जनकपुर के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग चोरी की घटना में संलिप्त आरोपियों को अथक- प्रयास करते हुए गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि-प्रार्थी -शिवराज सिंह कंवर निवासी- सिंगरौली द्वारा थाना- उपस्थित हो दिनांक 19/8/25 को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13/08/25 को इसके खेत में लगा (सोलर प्लेट)को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
कि उक्त प्रार्थी – की रिपोर्ट एवं सूचना पर थाना – जनकपुर में अज्ञात चोर के विरुद्ध अप.क्र 165/25 धारा 303(2)बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपीगण क्रमश 1-सुरेश पाव 2- जयविदर सिंह निवासी – सिंगरौली सहित 02 अपचारी विधि से संघर्षरत नाबालिक से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर चोरी किया गया (सौर उर्जा प्लेट)को निकालने में स्तेमाल किया गया पाना ,को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। तदुउपरांत संघर्षरत अपचारी बालकों को धारा 35(ए)बी.एन.एस का नोटिस दिया गया जाकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार चोरी किए गए (सौर ऊर्जा प्लेट) अनुमानित कीमत करीब 30,000/रू. आकी गई है।को बरामद कर थाना – जनकपुर पुलिस द्वारा बड़ी तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया समान /माल /मरूषका को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दिनांक 31/08/25 को प्रार्थीया – श्रीमती चम्पी निवासी – घुघरी बडवाहीपारा ने इस आशय कि – रिपोर्ट दर्ज कराई कि – दिनांक 29-30/08/2025 के दरमियान रात को कोई अज्ञात चोर इसके घर का दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर से 02 नग टीना का छोटा पेटी चोरी कर ले गया है।जिसमें चांदी का लगभग (1 पाव का सकरी), (करधनी)तथा 1 नग सोने का मंगलसूत्र जिसमें 02 लाकेट सोने के लगे हैं।जिसकी अनुमति किमत लगभग 36000/रू.का समान चोरी कर ले गया है।कि उक्त सूचना पर अज्ञात आरोपी – के विरुद्ध थाना- जनकपुर में अप.क्र 172/25 धारा 331(4),305 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात मुखबिर सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर संदेही व्यक्ति 1-प्रदीप कुमार कोल निवासी – कुंवारपुर हाल -मुकाम घघरी थाना – जनकपुर ने अपना जुर्म स्वीकार कर घटना में चोरी किया गया (02 नग टीन का पेंटी) एवं चोरी किया गया चांदी का (करधनी) एवं सोने का मंगलसूत्र को बरामद कराया गया
जो मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी – को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर (जेल)भेज दिया गया है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तथा उक्त दोनों चोरी के प्रकरण में की गई कार्यवाही में – पुलिस अधीक्षक महोदय जिला -एम.सी.बी श्री चंद्रमोहन सिंह,के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आर.के.मिश्रा ,के मार्गदर्शन में चोरी के दोनो मामलों में न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बल्कि चोरी किए गए शत -प्रतिशत (माल)/(समानों )की भी बरामदगी करने में बड़ी सफलता अर्जित किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना – जनकपुर पुलिस टीम द्वारा रात- दिन एक करते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही सफलता प्राप्त किया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी/उप निरीक्षक जनकपुर ओम प्रकाश दुबे,प्र.आर संजय पाण्डेय, संतोष साहू, संदीप बागीस,म.प्र.आर प्रियंका पाण्डेय,आर.मदन राजवाड़े, दीपनारायण तिवारी, सुर्य पाल सिंह,(डी.एफ.एस ) विष्णु यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
नगर पंचायत अध्यक्ष का बड़ा सराहनीय पहल … जनसेवा को समर्पित.-श्री राणा
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ झूठी अफवाहों पर FIR दर्ज कराने की मांग…. सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच सौंपा ज्ञापन
समय-सीमा की बैठक सम्पन्नसमय-सीमा बैठक में कलेक्टर की सख्त हिदायतपीएम आवास निर्माण की समीक्षा…न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश…