October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के खिलाफ झूठी अफवाहों पर FIR दर्ज कराने की मांग…. सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच सौंपा ज्ञापन

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते भा.ज.यु.मो पदाधिकारी
इनसेट में -ज्ञापन सौंपने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचे भा.ज.यु.मो पदाधिकारीगण

मनेंद्रगढ़/- बता दें कि -भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल योगराज टिकरिहा के खिलाफ( सोशल मीडिया) पर फैलाई जा रही बेबुनियाद और झूठी अफवाहों के विरोध में, भाजयुमो ने एक कड़ा कदम उठाया है।
वहीं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जिला- एमसीबी के सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में थाना प्रभारी सुनील तिवारी को एक लिखित आवेदन पत्र सौंपकर ,अफवाह फैलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की है।

क्यों किया गया आवेदन?
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर श्री टिकरिहा के चरित्र और छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से( कई भ्रामक पोस्ट )और (टिप्पणियां प्रसारित की जा रही थीं) इन पोस्ट्स में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की कोशिश की गई।
भाजयुमो का मानना है ।कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है। और कुछ (असामाजिक तत्व जानबूझकर) संगठन और उसके नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजयुमो के पदाधिकारियों का कहना है। कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी व्यक्ति की मानहानि करना नहीं है। इस तरह की झूठी अफवाहें न केवल व्यक्तिगत क्षति पहुँचाती हैं, बल्कि समाज में भी वैमनस्य पैदा करती हैं। इसलिए, ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है।मांग की गई है।कि उक्त अज्ञात तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(1),356(2),356(3),353, तथा सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं 66(ए)के तहत् कठोर कार्यवाही की जाए ।

जिस दौरान भाजयुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिन्होंने उक्त कार्रवाई का समर्थन किया। इनमें प्रदेश पदाधिकारी कोमल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जलील शाह, और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल शामिल थे। इनके अलावा, महेश चक्रधारी, रोहित यादव, अजय पटेल, दिनेश सिंह, शिवेंद्र केवट सहित अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग कि- पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करे।

इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है ।कि भाजयुमो अपने प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। और किसी भी तरह की अफवाहबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी ।

इनसेट में- भा.ज.यु.मो द्वारा –सौपा गया ज्ञापन