September 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत अध्यक्ष का बड़ा सराहनीय पहल … जनसेवा को समर्पित.-श्री राणा

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह राणा मिडिया से जानकारी साझा करते .

हम आपको बता दें कि -एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत नई लेदरी का एक बड़ा सराहनीय कार्य मिडिया के संज्ञान में आया है।जो चर्चा का विषय बनता जा रहा है।कारण कि – नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह राणा जी के जितने कार्यों की प्रशंसा की जाए कम ही होगा तत्पश्चात आम- जनता के लिए पुरी तरह समर्पित होकर जनसेवा के कार्यों पर कार्य करने वाले कोई और नहीं जन-जन के नेता श्री विरेन्द्र सिंह राणा जी ही है। जिनके द्वारा रात – दिन क्षेत्र को संवारने अथक प्रयास कर कार्य को गति प्रदान करने में लगे हुए हैं ।

उक्त संबंध में श्री राणा ने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज को जानकारी देकर बताया कि -सर्वप्रथम मेरी पहली प्रथमिकता स्वच्छता पर ही रही है। पूरा देश ,पुरा राज्य, स्वच्छता की ओर अग्रसर रहा है।और हमारे वार्ड का ,नगर का भ्रमण करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया है। विशेष रूप से इसलिए ध्यान देना चाहिए की एक तो हमारा नगर स्वच्छ रहेगा ,और गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न नहीं हो सकेगी । हमारा एक ही अपील है। नगर वासियों से कि – आप सभी अपने-अपने घरों से निकले और अपने आसपास के जगह को साफ रखें । इसी अभियान अंतर्गत हम भी निकले थे। और उक्त अभियान हमारा सार्थक भी हुआ है । और हमारे नगर के लोगों मध्य जुड़कर दिन की शरुआत के रूप चाय पर चर्चा बीच-बीच में किया जाता है। ताकि एक जनप्रतिनिधि का जुड़ाव सीधा जनता के  साथ हो । जिसमें मेरा प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र और नगर की जनता के समस्याओं को जानना तथा नगर विकास में आगे कैसे , और अच्छा/बेहतर कार्य हो सके मंथन/चर्चा परिचर्चा में रखते हैं। ताकि हमारे कार्यों का सीधा जनता तक जानकारी हो सके या उनको जानकारी मिले ।

इसी कड़ी में श्री विरेन्द्र राणा ने कहां – हमारे स्वच्छता में अहम भूमिका और योगदान देने वाले हमारे नगर के लोगों का और लगभग 10 वर्षों से जो नालियों में गंदगी भरी थी ।जाम था, उसकी सफाई कराई गई है।और पुरे गर्मी भर मेरे स्वच्छता मित्रों ने जो काम किया है।वह सराहनीय काम है।जो नगर की साफ- सफाई दौरान कचड़ा निकाले हैं।उनका वह बहुत अच्छा कार्य रहा है।वह सभी प्रशंसा के बाध्य है।उन सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया है।उन सब का मैं मिडिया माध्यम आभार प्रकट करता हूं।

आगे उक्त संबंध में श्री राणा ने प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी पर दरभंगा बिहार में मंच संचालन दौरान की गई टिप्पणी सबंध में आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया जताई है-और कहा कि-पहले यह सोचना चाहिए था। कि हमारे प्रधानमंत्री, देश के प्रधानमंत्री है। अभद्रता का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। दूसरी बात मातृशक्ति को उनके स्वर्गीय माता जी के प्रति जो अभद्रता वहां पर जाहिर हुई । जिस रैली में उनके साथ राहुल गांधी जी , तेजस्वी यादव जी मंच पर थे ।ये बहुत ही अशोभनीय है। और हम इसका विरोध करते हैं। और साथ में हम पुरे देश की जनता को यह संदेश देना चाहते हैं।कि-देश किसी ओर बढ़ रहा है। हमारे धर्म,हमारा एक -दुसरे का भाईचारा किस ओर जा रहा है। क्या राजनिति इस‌ देश की संस्कृति को खत्म कर रही है।
हमने कक्षा  8 वी के अध्याय में एक दोहा पढ़ा था ।
जिसको आपके माध्यम से रख रहा हूं।
राजनिति और विज्ञान वह क्षेत्र है ।
अगर वह धार्मिक की ओर जा रहा है,तो देश का उद्धार धार्मिक की ओर होता है।अगर व विज्ञान की ओर जाता है।तो विज्ञान का उद्धार होता है।अगर दोनो को समतल रूप से लेकर चलते हैं।तो देश का उत्थान होता है।देश के उत्थान के लिए अच्छे काम करना चाहिए,गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।यह टुचछी राजनीति कांग्रेस ही कर सकती हैं।जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं।

आगे श्री राणा ने जानकारी दे कर बताया कि देश का वातावरण अच्छा बना रहे।हमारा देश का नेता सम्माननीय नेता हैं।और पुरे अंतराराष्ट्रीय स्तर पर उनकी ख्याति है।इस तरह से अभद्र शब्दों का प्रयोग न करें। जहां उनकी माता हो या हमारी हो, उनकी माता को मंच पर जो गाली दी गई है। उसका मैं पूर्णता विरोध करता हूं। और उनको माफी मांगना चाहिए।

मीडिया के सवालो का जवाब यह रहा की पूर्व-मे भी आपको एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था। तो इस बार का समीकरण कैसा होगा , विकास कार्यों को आप किस नजरिये से देखते हैं। – के सवालों का जवाब देते हुए- श्री राणा ने बताया कि- जो मैंने पहले नगर को लेकर काम किया है। और आने वाले समय को लेकर मेरी रणनीति बन रही है। निश्चित ही एक नगर कैसा होना चाहिए। उसका जीणोद्धार कैसे हो, नगर को हम आगे और कितना अच्छा बना सके ।मैं हर उस काम को बढ़ा रहा हूं।
जो कार्य मेरे नगर के लिए बहुत जरूरी है।
मैं मान. मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल,और मान.नगरीय निकाय मंत्री, सहित क्षेत्र की विधायक महोदया जी से निवेदन किया हूं ।
आने वाले समय पर निश्चित रूप से यहां का विकास कार्य दिखेगा ।