यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

रेणुका सिंह की पहल : सोनहत में पहली बार शिक्षक दिवस पर ऐतिहासिक सम्मान समारोह.
शिक्षकों का गौरव, छात्रों का सम्मान – रेणुका सिंह ने शिक्षा को दी नई उड़ान.
रेणुका सिंह का संकल्प : 650 शिक्षकों व मेधावी छात्रों का होगा भव्य सम्मान.
भरतपुर – सोनहत की विधायक एवं भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय रेणुका सिंह के नेतृत्व और संकल्प का परिणाम है। कि विकासखंड सोनहत में पहली बार शिक्षक दिवस (05 सितम्बर 2025, शुक्रवार) पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
माननीय रेणुका सिंह ने सदैव शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को “विधायक छात्र गौरव पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा। इसमें उन्हें लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
टॉपर विद्यार्थियों के विद्यालयों को 5 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे।
विद्यालय के प्राचार्य को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में माननीय विधायक रेणुका सिंह मुख्य अतिथि रहेंगी, जिनके साथ विधायक बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े, कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 30 शिक्षकों को “विधायक गुरु वंदन सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
विकासखंड सोनहत के लगभग 650 शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षा के प्रति उनके योगदान को नमन किया जाएगा।
रेणुका सिंह का यह प्रयास न केवल शिक्षकों के गौरव को बढ़ाने वाला है, बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट