October 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ – हत्याकांड ब्रेकिंग/- आरोपीयों का सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा निकाला गया पैदल मार्च…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए।
अपितु अपराधियों को न सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में गिरफ्तार किया गया बल्कि अपराधियों के हौसले पस्त
करने और कानून का शिकंजा कसा जा रहा है।

ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम न दिया जा सके ।सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस एक्शन मोड़ पर पुलिस का साफ संदेश की कानून अपने हाथ में लेने वालों को कतई
बखसा /और छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे आरोपी फिर कोई भी हो।

विदित हो कि – हाल फिलहाल में
मामूली विवाद के चलते करण राठौड़ निवासी – वार्ड क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ पर विगत दिनों शुक्रवार को आरोपियो ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था ।

उक्त घटना को पुलिस द्वारा एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए। अलग-अलग पुलिस की विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए।
घटना के महज 24 घंटे के अंदर ही करीब 07 आरोपीयो सहित 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एक अन्य आरोपी जो फरार बताया जा रहा है।
बरहाल पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा 02 बजे तक उक्त हत्याकांड मामले का खुलासा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम कर दिया जाएगा।

आरोपियों से नारे भी लगावाये गये अपराध करना पाप है,हमें माफ कर दो,
और अपराधियों को एक कडा संदेश पुलिस द्वारा दिया गया
उक्त पैदल मार्च शहर के विभिन्न चौक , चौराहों से होते हुए रेल्वे फाटक तक पहुंचकर वापस सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की ओर ले जाया गया।

जिस दौरान सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी उप.निरीक्षक सुनील तिवारी सहित अन्य थाना स्टाफ और पुलिस अमला मौजूद रहा

बने रहे आगे और भी अपडेट छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा साझा की जाएगी???