October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ब्रेकिंग -/मनेन्द्रगढ हत्याकांड – का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा…07 आरोपी गिरफ्तार 01 आरोपी फरार

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –मिडिया को जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय
इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में हत्याकांड के आरोपीगण.

मनेन्द्रगढ -/बता दें कि एमसीबी जिला- क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के रेल्वे स्टेशन रोड पर बीते- शुक्रवार की मध्य रात्रि आपसी और मामूली बात को लेकर हुए एक युवक करण राठौर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है।
जिसमें अब तक 07 आरोपी सहित 02 अपचारी विधि से संघर्षरत नाबालिक को गिरफ्तार कर उक्त मामले का खुलासा किया गया है।वहीं 01 अन्य आरोपी – अक्कू उर्फ अकरम फरार है।

उक्त संबंध में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – दिनांक 05/09/25 की रात थाना – मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत चाकूबाजी की एक गंभीर घटना घटित हुई थी।जिसमें करण राठौड़ की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी और भय का वातावरण निर्मित था ।

घटना पश्चात पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर सम्पूर्ण घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ।फरार आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।
सतत् प्रयास,तकनीकी , साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हत्या के उक्त जघन्य प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए।
इस पुरे प्रकरण में अभी तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें 02 अपचारी बालक है।
01 आरोपी फरार है।

वहीं घटना में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार चाकू को बरामद किया गया है।

क्रमशः आरोपीगण नाम व पता

1- ऋतिक मिश्रा आ. स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 07 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़ थाना – मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग)

2- रौनील मिश्रा उर्फ कुक्कू आ. स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी-मनेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 07 स्टेशन रोड थाना- मनेंद्रगढ़ -जिला – एमसीबी (छ.ग)

3- भावेश पाटील आ. धनंजय पांडुरंग उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी- जलगांव जिला- जलगांव (महाराष्ट्र )

4- राशिद खान आ. स्व. हमायु खान उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी- वार्ड नंबर 09 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़ थाना – मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी( छ.ग)

5- अमन केवट उर्फ बुटई आ. राकेश केवट उम्र करीब 26 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 11 बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ थाना- मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी ( छ.ग)

6- सचिन जैंन आ. स्व.जय कुमार जैन उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 09 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़ थाना- मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग)

7-प्रभात सोधिया आ. गंगा प्रसाद सोधिया उम्र करीब 25 वर्ष निवासी- वार्ड नंबर 07 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़ थाना- मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग)

8- फरार अभियुक्त – अक्कू उर्फ अकरम

जिस संबंध में थाना मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 150/25 धारा 103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

एमसीबी पुलिस अधीक्षक
चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि – हत्या जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त असामाजिक तत्वों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की कार्यवाही सतत् रूप से जारी रहेगी ।

पुलिस अधीक्षक का आम नागरिकों से अपील – किसी भी प्रकार की अपराधिक अथवा (संदेही) /सगंधित गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे ।ताकि अपराधियों के विरुद्ध समय रहते कठोर कार्यवाही की जा सके ।और क्षेत्र में अमन- शांति कायम रहे।

उक्त हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का विवरण – थाना प्रभारी/निरीक्षक झगराखाड दीपेश सैनी,थाना प्रभारी उप. निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,चौकी प्रभारी खोगापानी स.उ.नि राकेश शर्मा,स.उ.नि किशन चौहान,प्र.आर संतोष सिंह,प्र.आर रवि शर्मा,प्र.आर नीरज पडियार,प्र.आर राकेश शर्मा,प्र.आर सुनील रजक ,प्र.आर राजकुमार सेन आर. मंगल मुर्ति,आर.उतरा कश्यप,आर.प्रदीप लकड़ा ,आर. रोशन उईके,आर. परमीत सिंह, शाहबाज अंसारी

इसके अलावा साइबर सेल से –
प्र.आर पुष्कल सिन्हा,आर. जितेन्द्र ठाकुर,आर. भूपेंद्र यादव,आर. राकेश तिवारी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।