यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ/- बता दें कि -विगत दिनों रेलवे स्टेशन रोड पर शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे दो पक्षों के मध्य उपजे मामूली विवाद में हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था ।जिसमें करण राठौड़ नामक युवक जो कि – मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्र02 का निवासी रहा जो- चाकूबाजी दौरान घायल हुआ था ।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंचने पर उक्त युवक को डाक्टरों द्वारा जांच करने उपरांत मौत की पुष्टि की गई थी।जिस पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा पुलिस की एक अलग- अलग विशेष टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी।और महज 24 घंटे के अंदर ही लगभग सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके थे।
और घटना में शामिल 07 आरोपियो सहित 02 अपचारी विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर 07 आरोपियों का पैदल मार्च जूलूस शहरों से निकाला गया था ।
वहीं घटना में संलिप्त शेष एक आरोपी -अक्कू उर्फ अकरम घटना पश्चात से सुकूनत फरार हो गया था।जिसका पुलिस अधीक्षक महोदय जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम जानकारी साझा किया गया था।और प्रेस विज्ञप्ति में उसके फरार होने की जानकारी दी गई थी।
तथा शाम को लगभग 5 से 6 बजे आसपास अभियुक्त अक्कू उर्फ अकरम आ. एम.डी .मियां उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी- मौहारपारा -वार्ड क्रमांक 05 मनेंद्रगढ़ थाना- मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग) ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच आत्मसमर्पण कर अपनी गिरफ्तारी दी ।
जिसे सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ।जाकर विधिवत उसका डाक्टरी मुलाहिजा करा उक्त हत्याकांड मामले में दर्ज अपराध अनुरूप धारा 103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत
मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला कराने की कार्यवाही पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। अब तक उक्त हत्याकांड के आरोपीगणो की संख्या हुई 10 जिसमें 02 नाबालिक भी शामिल रहे ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक सुनील तिवारी सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश