यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर




गौरतलब है कि – मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वृहद रूप में संचालित हो रही है।वहीं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी के अथक प्रयासों से अब मनेंद्रगढ में भी देश के यजसवी प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर शहर को विकसित करने कार्य किया जा रहा है।
उक्त क्रम में एमसीबी जिला- क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के आत्मानंद हाई स्कूल में बच्चों को स्वास्थ्य और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए। मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुर्व में लगे लगातार आरोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज द्वारा – बड़े प्रमुखता के साथ उक्त संबंध में आत्मानंद हाई स्कूल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया जहां बच्चों को बिमारियों से बचाने
स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया था।वहीं उक्त मध्यान्ह भोजन का वितरण करते बच्चों से मिडिया द्वारा जानकारी ली गई।जिस दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़े ही चाव से उक्त भोजन का लुत्फ उठाते नजर आये जिसे बच्चे बड़े आसानी से खुश होकर खाते भी नजर आये और बच्चे उक्त भोजन को खाकर संतुष्ट नजर आये।
उक्त संबंध में मौके पर मौजूद – समुह कार्यकर्ता ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि -हमारे यहां सिर्फ दाल – भात ही नहीं बल्कि (मेन्यू)हिसाब से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।जिसमे पंचरत्न याने पाच प्रकार के दाल-चावल,कढी,हरी सब्जियां शुद्ध क्वालिटी में बच्चों को परोसा जाता है।
वहीं समुह कार्यकर्ता स्वयं उक्त भोजन को बनवाने उपस्थित रहकर अपने सामने उक्त भोजन को तैयार करवाती है।ऐसी जानकारी दी गई।आगे बताया कि -खासकर हमारा सुबह 07 बजे से भोजन तैयार होता रहता है।और हमारे कार्यकर्ता सुबह 07 बजे से खाना बनाने में लग जाते हैं।और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
पहले भी जो कार्यकर्ता भोजन का वितरण कर रही थी।वही कार्यकर्ता आज भी कार्य कर रही है।और मेन्यू के हिसाब से ही बच्चों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाता है।भोजन के साथ – साथ बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए साबून से स्वयं हाथ धोकर ही भोजन बनाया जाता है।और बच्चों को भी हाथ धुलने के लिए प्रेरित करना सिखाया जाता है।
More News
भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…