यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट




बता दें कि – छत्तीसगढ़ के यजसवी मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार में उन्मूलन नक्सल विरोधी अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुआ जिसमें टाप 10 नक्सली ढेर किए गए हैं। उक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार उक्त मुठभेड़ में मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सेट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पंडरन्ना (उड़िसा राज्य कमेटी सदस्य), विमल उर्फ जाडी वेंकट (उड़िसा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष- माओवादी नेतृत्व सहित कुल 10 माओवादी मारे गये।
जिला -.गरियाबंद के थाना- मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों में हुआ पुलिस-नक्सली मुठभेड़
मुठभेड़ में ग्रेडेड हथियारो सहित कुल 10 हथियार एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद.
नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ तथा कोबरा 207 के द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान .
विवरण- छत्तीसगढ़ मेें वरिष्ठ -अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल (उन्मूलन अभियान )के तारतम्य में जिला- गरियाबंद के थाना- मैनपुर अंतर्गत राजाडेरा मटाल पहाड़ी के क्षेत्र में (उडिसा स्टेट कमेटी के) धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 10/09/25 को गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ तथा कोबरा 207 की संयुक्त पार्टी (नक्सल विरोधी -अभियान )में सूचना स्थल की ओर रवाना हुए थे।
उक्त अभियान के दौरान दिनांक 11/09/25 को राजाडेरा- मटाल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर (सुरक्षा बलों )को जान से मारने व हथियार लूटने के उद्देश्य से (अंधाधुंध )फायरिंग किया गया।
सुरक्षा बलों द्वारा भी (आत्मरक्षार्थ) जवाबी कार्यवाही करते हुये नियंत्रित फायर किया गया। दिनांक 11/09/2025 से दिनांक 12/09/2025 के प्रातः 08.00 बजें तक (माओवादियों )द्वारा लगातार सुरक्षाबलों के उपर (अंधाधुंध फायरिंग किया जाता रहा)। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अदम्य साहस, वीरता और धैर्य का परिचय देते हुये माओवादियों को मुंहतोड जवाब दिया गया।
मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में( सर्चिंग )करने पर 06 पुरूष तथा 04 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ में( एके-47,)( इंसास, )(एस.एल.आर. )जैसे आटोमेटिक हथियार सहित कुल 10 हथियार व भारी मात्रा में नक्सल -सामग्री बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने बताया कि -मैनपुर क्षेत्रान्तर्गत राजाडेरा-मटाल जंगलों में (माओवादियों) की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिनांक 10/09/2025 को संयुक्त -अभियान शुरू किया गया। इसमें -गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ तथा कोबरा 207 की संयुक्त पार्टी शामिल थीं।
11 सितम्बर 2025 की दोपहर से (सुरक्षा बलों )और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
11 सितम्बर 2025 को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मारे गए माओवादियों की पहचान और बरामद हथियारों की जानकारी साझा की।
मारे गए माओवादी कैडर की प्रारंभिक पहचान इस प्रकार है:-*
01- मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना पिता- वेंकेटय्या, सेन्ट्रल कमेटी सदस्य.
02- प्रमोद उर्फ पाण्डू उर्फ अलवाल चन्द्रहास उर्फ पण्डरन्ना उर्फ चन्द्रन्ना उर्फ वासु उर्फ प्रेमदादा, पिता-सैलू, (ओडिसा) राज्य कमेटी सदस्य.
03- विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश उर्फ जैदी वेंकटी पत्नि- उषा, (ओडिसा) राज्य कमेटी सदस्य/टेक्निकल टीम (प्रभारी)
04- समीर, कंपनी 06 सदस्य.
05- रजीता पति डमरू,( पी.पी.सी.एम)
06- अंजली पति कृष्णा, (टेक्निकल टीम (पी.पी.सी.एम)
07- सीमा उर्फ भीमे (एस.डीके)/( एसी.एम)
08- विक्रम पत्नि नंदे उर्फ मंजु उर्फ रीना, (एसी.एम)
09- उमेष पिता सुकनू, (एसडीके एसी- डिप्टी कमाण्डर)
10- बिमला, (बी.बी.एम )(डिवीजन .
इन सभी -माओवादियों पर( छत्तीसगढ़ शासन) द्वारा 01 करोड़ 23 लाख का इनाम घोषित किया गया था.
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार व सामग्री.
1- एके-47 रायफल- 01 नग.
2- इंसास रायफल – 02 नग.
3-एस,एल,आर रायफल – 01नग.
4- टेटे कार्बन- 01 नग.
5-शॉट- 02 नग.
6-12 बोर बंदूक- 02 नग.
7- पिस्टल- 01 नग.
8- भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री.
माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री.
➡️ पुलिस अधीक्षक- गरियाबंद निखिल राखेचा ने कहा – गरियाबदं से( नक्सलवाद )को समाप्त करने के निर्णायक चरण में हम प्रवेश कर चुके हैं।
जो लोग इसकी( खोखली विचारधारा) से भ्रमित हैं। और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं। उन्हें (आत्मसमर्पण )कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाना चाहिए। अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने कहा -‘‘रायपुर संभाग में गरियाबंद, धमतरी, महासमुद प्रतिबंधित व अवैध माओवादी संगठन( CPI) (Maoist) के विरुद्ध एक सशक्त अभियान जारी है।
वर्ष 2025 के शुरुआती 6 महीना में ही 18 माओवादी विभिन्न मुद्दों में मारे गए हैं।( पुलिस इस अभियान की गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है) मानसून जैसी विषम परिस्थिति में भी या सफलता सुरक्षा बलों के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है ।कि गरियाबंद में स्थाई शांति प्रगति और समृद्ध सुनिश्चित की जाएगी।
प्रेसवार्ता -के दौरान विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान, अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ सालीन, निखिल राखेचा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, कोबरा 207 दीपक कुमार, धीरेंद्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन( गरियाबंद) , जितेंद्र चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, निशा सिंह एसडीओपी गरियाबंद के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी फील्ड कमांडर और जवान भी प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे।
More News
भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…