September 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

लगभग 14 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होगा प्रत्येक फिजियोथिरैपी महाविद्यालय.

मुख्यमंत्री मान.श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के लगातार सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग एवं जगदलपुर में फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा

इन महाविद्यालयों के निर्माण कार्य हेतु कुल 83 करोड़ 62 लाख 26 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक संस्थान के लिए लगभग 13 करोड़ 93 लाख 71 हजार रूपए (लगभग 14 करोड़ ) की राशि निर्धारित की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री मान .श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है। कि -इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, साथ ही आने वाले समय में फिजियोथेरेपी सेवाओं का दायरा भी व्यापक होगा