यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर





सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार रेल पोस्ट प्रभारी/रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम- पंचायत चनवारीडाड स्थित चौहान ट्रेडर्स नामक एक गोदाम में छापामार कार्यवाही किया गया उक्त कार्यवाही दौरान रेलसंपत्ति के रूप में रेलवे लाईन टूकडा,रोलर , प्लेट, सहित अन्य समाग्री पाई गई।साथ ही (S.C.C.L ) का सामान भी मिला एवं गोदाम में दबिश दौरान जांच किए जाने पर रेल सम्पत्ति पाई गई।जो पिकप वाहन में (लोड) रहा जिसे विधिवत जप्त कर घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमाक MP-65-GA-1250 को भी जप्त कर रेल पोस्ट में लाकर खड़ी कराया गया तत्पश्चात रेल सम्पत्ति की अनुमति कीमत लगभग 33 हजार रूपये आंकी जा रही है।जिस संबंध में गोदाम संचालक से वैध दस्तावेज की मांग की गई।जो कोई वैध दस्तावेज न होना बताया
वही क्रमश -07 आरपियों के विरुद्ध रेल पोस्ट मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 42/2025 धारा 3(अ) आर.पी.यू.पी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मौके से मिले चौकीदार सहित 04 आरोपीगण क्रमशः/-1-मनीष कुमार ,2-रवि कुमार 3-अमन कुमार , 4-आशीष कुमार ,5- तनवीर कुरैशी को मौके से गिरफ्तार किया गया जिन्हें रेल पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाकर विधिवत डाक्टरी (मुलाहिजा)करा विशेष न्यायालय (बिलासपुर)पेश कर जेल दाखिला करा दिया गया है।
शेष 02 आरोपी सकिल उर्फ मस्सा, रियाजूदिन उर्फ चुनमून के नाम सामने आ रहे।जो रेल पोस्ट प्रभारी मनेंद्रगढ़ अनुसार फरार बताए जा रहे हैं।जिनकी पतासाजी रेल पोस्ट मनेंद्रगढ़ पुलिस कर रही है।
इस प्रकार रेल पोस्ट मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा रेल सम्पत्ति मामले में एक बड़ी कार्यवाही निकलकर सामने आई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पोस्ट प्रभारी/निरीक्षक मनेंद्रगढ़ सहित स.उ.नि मनीष यादव, एवं अन्य पोस्ट मनेंद्रगढ़ रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट