यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में कुछ मकान मालिकों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को पुरा करने की वजह से सुविधा ही असुविधा में बदलने लगे तो सवाल लाजिमी है। जिसके पीछे की वजह मकान मालिको द्वारा अपने निजी कार्य हेतु लगाए गए पाईप लाईन को अपने छत से सीधा सड़क उपर पानी निकासी हेतु पाईप लाईन लगाया गया है।वह तो ठिक है।किंतु उक्त वजह से लोग काफी परेशान हो रहे।जिसका कारण यह है कि – उक्त पानी निकासी हेतु लगे पाईप लाईन से लोगों के कपड़े गंदे हो रहे ।और छींटे पड़ने से उनके काम भी प्रभावित हो रहे ।
जबकि उक्त मकान मालिको को अपने पाईप लाईन निकासी हेतु निकाले गये पाईप को छत से निकालकर नीचे दिवाल से लेकर जमीन की ओर करना चाहिए था । जिससे आने -जाने वाले राहगीरों के कपड़े गंदे भी नहीं होते ।और पानी भी बड़े आसानी से निकल जाता ।खासकर सब्जी मंडी को जाने वाली गली में उक्त समस्या निर्मित हो रही है।
ऐसे में आम नागरिकों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय से मांग की गई है।की जनहित में आम नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु ऐसे मकान मालिको को चिन्हित कर समझाइश दे आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।ताकि आम नागरिक अपने गंतव्य की ओर आने – जाने में परेशान न हो सके ।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट