यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि – थाना – झगराखाड पुलिस द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए।अपनी सतत् निगरानी रखी जा रही थी । एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर मुखबिर सक्रिय किए थे ।के परिपालन में (म .प्र)से अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक एम. सी .बी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना झगराखाड पुलिस द्वारा दिनांक 24/09/25 को रोड /टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -(म. प्र)से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा है।
उक्त मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर
(म.प्र)और (छ.ग) सीमा- क्षेत्र अंतर्गत (घुटरीटोला )के समीप उक्त पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी /घेराबंदी की गई।
उक्त घेराबंदी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार स्कूटी में सवार 02 व्यक्ती पुलिस टीम को आता दिखाई दिए
जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया।
जो पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार पप्पू साहू उर्फ़ डाकू मौके से फरार हो गया
जबकि स्कूटी चालक विधि से संघर्षरत अपचारी बालक पुलिस के कब्जे में आ गया ।
जाकर पुलिस टीम द्वारा स्कूटी की विधिवत तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन से 96 नग अंग्रेजी गोवा शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11,000/-रू. आकी गई है।एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन अनुमानित किमत लगभग 50.हजार रूपये कुल जुमला – 61हजार रू./को मौके से बरामद कर थाना झगराखाड के अप.क्र 141/25 धारा 34(2)आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
साथ ही अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त किया गया स्कूटी वाहन को भी जप्त किया गया।
वहीं पूछताछ पर बालक ने बताया कि- पप्पू साहू उर्फ पप्पू डाकू जो कि अपने होटल हेतु (म.प्र) से अंग्रेजी शराब लाकर बेचता है ।
और उक्त अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को भी इसी कार्य हेतु अपने साथ लाया था।
जिस संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना की जा रही है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक झगराखंड दीपेश सैनी, स.उ.नि अशोक साहू, प्र.आर. नीरज पढ़ीयार, आर. बसंत, आरजू राम मोर्चे, सैनिक भूपेंद्र सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट