यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

गौरतलब है कि – लगातार एम.सी.बी जिले की पुलिस अवैध कारोबार और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने वरिष्ठ -अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अपनी कमर कस बाज की तरह नजर गढ़ाए हुए हैं। -जिससे अवैध कारोबार की रोकथाम की जा सके । उक्त वजह से अब अवैध कारोबारियों के हौंसले भी परस्त होते नजर आ रहे।

जिस -संबंध में एक बड़ी खबर थाना- खड़गवां क्षेत्र से निकल कर सामने आई है।जहां एक चारपहिया वाहन से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को थाना- खड़गवां पुलिस द्वारा बरामद करते हुए घटना में संलिप्त व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।वहीं एक -अन्य आरोपी जो मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहा है।-जिसकी पतासाजी और खोजबीन करने में थाना- खड़गवां पुलिस जुट चुकी है।वहीं अनुमान लगाया जा रहा कि – जल्द ही तीसरा – आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होगा।

तत्पश्चात थाना – खड़गवां पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – (छत्तीसगढ़ शासन )द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री दीपक कुमार झा (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक महोदय एम.सी.बी चंद्रमोहन सिंह (IPS)के द्वारा नशा के विरुद्ध सख्त और कड़ी कार्यवाही किए जाने तथा नशा विरोधी अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक(चिरमिरी) दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में दिनांक 05/10/25 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – एक ब्राउन रंग की मारूति सियाज कार में – 03 व्यक्ती सवार हो अवैध रूप से (गोवा व्हिस्की शराब)को रखकर (डोला- रामनगर )से (देवाडाड)की ओर बिक्री करने परिवहन कर आ रहे हैं।

मुखबिर की सूचना व पुलिस की तफ्तीश -और
फिर वरिष्ठ -अधिकारियों का दिशा- निर्देश तथा पुलिस टीम का
गठन——जाकर उक्त प्राप्त सूचना से वरिष्ठ -अधिकारियों को अवगत करा दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया तथा थाना- प्रभारी उप.निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें – प्र.आर जितेन्द्र मिश्रा ,प्र.आर रमेश पाण्डेय,आर.दिनेश साहू,आर. मोहम्मद आजाद ,आर.गणेश आर.निर्भय नारायण सहित 02 स्वतंत्र गवाहों को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए विधिवत पंचनामा तैयार कर संयुक्त रूप से गठन कर शासकीय वाहन क्रमांक CG- 03-1234 को मुखबिर के बताए स्थान/मार्ग की ओर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
पुलिस की नाकाबंदी फिर अथक प्रयास और अंततः–पुलिस के चंगुल में फंसे- आरोपी) ——-वही मुखबिर के बताए- अनुसार ग्राम- देवाडाड तिराहा में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी/नाकाबंदी कर वाहनों की जांच प्रारंभ की गई तभी कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया अनुसार एक चारपहिया वाहन क्रमांक CG-04- LN-7120 पुलिस टीम को आते दिखाई प्रतित हुई ।जिसे रोकने का इशारा पुलिस टीम द्वारा किया गया जो पुलिस टीम को देखकर और अपने आपको घिरता देख उक्त वाहन से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा वाहन से कुद भागने में सफल रहा।वहीं मौके से 02 अन्य व्यक्तियों को वाहन सहित रोकवाकर क्रमशः बारी-बारी नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम -1- सुमित पनिका उर्फ दीपक आ. स्व.बाबूलाल पनिका उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी- सी. सेक्टर कच्ची दफाई राजनगर वार्ड क्रमांक -15 थाना- रामनगर जिला- अनुपपुर (म.प्र)एवं 2- आनंद पुरी उर्फ वैभव आ.छोटेलाल पुरी उम्र करीब 19 वर्ष निवासी – मनवारी वार्ड नंबर-06 केल्हारी थाना- केल्हारी जिला -एम.सी.बी (छ.ग)को रोक कर पकड़ा गया एवं भागने वाले अभियुक्त /आरोपी का नाम 3- कमलकांत मोगरे उर्फ पप्पू निवासी – डोला- रामनगर (म.प्र)का होना बताया
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी एवं बड़ी मात्रा में अवैध शराब हुई बरामद ————–जाकर उक्त व्यक्तियों को मुखबिर सूचना से अवगत करा विधिवत जामा- तलाशी लिया गया उक्त जांच एवं पुछताछ दौरान मारूति सियाज कार क्रमांक CG-04-LN-7120 को समक्ष गवाहों के मौके पर पुलिस टीम द्वारा जांच किए जाने पर उक्त वाहन अंदर से अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब 25 पेंटी प्रत्येक में 50-50 पाव प्रत्येक शी.शी 180 एम.एल कुल 1250/पाव 225 लीटर जिसकी अनुमति किमत 1,60000/रूपये आंकी गई है।को बरामद किया गया वहीं आरोपियों से उक्त शराब परिवहन करने संबंध में वैध- दस्तावेज पास- परमिट की मांग की गई ।जो किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताये।
घटना में प्रयुक्त जप्त वाहन विवरण————घटना में प्रयुक्त एक -पुरानी इस्तेमाली ब्राउन रंग की मारूति सियाज कार क्रमांक CG-04-LN-7120 अनुमानित कीमत लगभग 5,15000/रू.कुल जुमला शराब सहित -67,5000/रूपये का मिला जिसे जप्त कर आरोपीगणों को क्रमवार – समय ,दिनांक पर गिरफ्तार कर उनके वारिसों को जानकारी देकर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर (जेल) दाखिला कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध दर्ज अपराध क्रमांक एवं किन- किन धाराओं में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही——–थाना- खड़गवां के अप.क्र 211/25 एवं धारा 34(2),46,59(क) आबकारी एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है।
थाना- प्रभारी उप.निरीक्षक खड़गवां श्री – विजय सिंह द्वारा मिडिया माध्यम साझा की गई जानकारी——————कल दिनांक को थाना- खड़गवां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला था। कि -कुछ लोग कार में शराब भरकर बिक्री करने एवं परिवहन करने उद्देश्य से खड़गवां की तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर हमराह – स्टाफ एवं गवाहों के साथ देवाडाड में (घेराबंदी )किया गया और पकड़ने का प्रयास किया गया तभी उक्त – दौरान अभियुक्तगणों द्वारा भागने की फ़िराक में —देवाडाड के पास दीवाल में उक्त वाहन को ठोकर मार दिया जिन्हें रोककर वाहन की तलाशी ली गई। उक्त दौरान कार में 02 व्यक्ती बैठे हुए मिले- सुमित और आनंद पुरी जिनको मौके से तलब कर पुछताछ की गई।जो उन्होंने बताया कि – कमलकांत मोगरे उर्फ पप्पू निवासी – डोला -रामनगर (म.प्र)द्वारा उन्हें बताया गया था ।कि मैं – आगे -आगे चल रहा हूं।मैं जहां बोलूंगा वहां उक्त शराब की खेप को पहुंचा देना ।फिर डोला -रामनगर से उक्त शराब को कार में रखकर दिया था।और ये लोग उक्त शराब को पहुंचाने आये थे । उक्त वाहन में लगभग 25 पेंटी शराब( गोवा -व्हिस्की शराब 225 लीटर जिसका मूल्य लगभग 1,60000/रूपये एवं घटनाक्रम में प्रयुक्त सियाज कार ब्राउन रंग की दोनों आरोपियों से मौके पर जप्त कर विवेचना में लिया गया है।और फरार -आरोपी की तलाश जारी है।
अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम —– थाना प्रभारी उप.निरीक्षक खड़गवां विजय सिंह,प्र.आर जितेन्द्र मिश्रा ,प्र.आर रमेश पाण्डेय,आर.दिनेश साहू,आर. मोहम्मद आजाद,आर.गणेश , आर.निर्भय नारायण की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज खड़गवां पुलिस को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट