October 18, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सुखा – नशा पर पुलिस का तीखा प्रहार…02 चढ़े पुलिस के हत्थे…चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण.
इनसेट में –पुलिस द्वारा जप्त किया गया नशीली दवाइयां.

विदित हो कि – एम.सी .बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- चिरमिरी पुलिस द्वारा सुखा नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक  कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। जो इन दिनों चर्चा का विषय भी बनता जा रहा है।और लोग चिरमिरी पुलिस के उक्त कार्यवाही को लेकर अपनी शुभकामनाएं और बधाई भी देते नजर आ रहे।

वरिष्ठ -अधिकारियों का दिशा- निर्देश एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशा मुक्त अभियान की मुहिम———उक्त संबंध में आगे बताते चलें कि -छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जिला- एम.सी.बी श्री चंद्रमोहन सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक (चिरमिरी) श्रीमती दीपिका मिंज के दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी उप. निरीक्षक चिरमिरी आर.एन. गुप्ता के नेतृत्व में एक नशा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

मुखबिर सूचना/संकलन फिर पुलिस टीम का गठन और तफ्तीश———— उक्त कड़ी में थाना- चिरमिरी पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि – संदेही व्यक्ति 1- शेख अल्ताफ, 2- किशन रजक जो कि अपने पास नशीली दवाओ को रखें हुए हैं।और सुलभ शौचालय हल्दीबाड़ी – हिरागीर चिरमिरी के पास मौजूद हैं।जो उक्त नशीली दवाओ की बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।जाकर उक्त सूचना से थाना प्रभारी उप.निरीक्षक आर.एन . गुप्ता के द्वारा तत्काल उक्त संबंध में वरिष्ठ-अधिकारियों को अवगत करा उनका दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें- संयुक्त रूप से थाना प्रभारी उप.निरीक्षक आर.एन. गुप्ता,स.उ.नि नईम खान,प्र.आर विश्वनाथ पैकरा,आर.विजय विश्वकर्मा,आर. रघुनंदन सिंह ,आर. अमित गुप्ता,आर. चंद्रसेन सिंह ,हमराह – स्टाफ गवाहों को साथ लेकर मय शासकीय वाहन से घटनास्थल रेड कार्यवाही किए जाने हेतु रवाना हुआ ।

पुलिस की जांच और फिर नशे के सौदागर फंसे पुलिस चंगुल में——–जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति क्रमशः 1- शेख अल्ताफ एवं 2- किशन रजक को रोककर मुखबिर सूचना से अवगत करा पुलिस द्वारा जामा- तलाशी ली गई।जो मौके से उक्त जामा- तलाशी दौरान नशीली दवाइयां जिसकी अनुमति किमत लगभग 15,700/रू.का मिला जिसे रखने तथा परिवहन करने एवं खरीदी- बिक्री संबंधित वैध दस्तावेज पास- परमिट की मांग की गई।जो किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज न होना बताए । तत्पश्चात मौके पर स्वतंत्र गवाहों को तलब कर धारा 179 बी.एन.एस का नोटिस तामील करा उक्त मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए एन.डी.पी.एस एक्ट के निहित प्रावधानों के अधीन धारा 42(2) के अंतर्गत पंचनामा तैयार कर आरोपियों के कब्जे से बरामद नशीली दवाईयां को कब्जा पुलिस में लिया गया मौके पर ही औषधि निरीक्षक को उपस्थित होने एवं घटनाक्रम संबंध में जानकारी प्रदान कराया वहीं औषधि निरीक्षक मनेंद्रगढ़ विकास लकड़ा को बुलाकर उक्त नशीली दवाओ को सीलबंद किया गया तदुउपरांत आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चिरमिरी के अप.क्र 240/25 धारा 22(सी),29 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए विधिवत आरोपीगण-1 शेख अल्ताफ आ.सलाम साहब उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी-हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी थाना- चिरमिरी जिला -एम.सी.बी (छ.ग)2- किशन रजक आ. स्व. तेजराम रजक उम्र करीब 24 वर्ष निवासी- हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी थाना- चिरमिरी जिला – एम.सी.बी (छ.ग)को गिरफ्तार कर उक्त गिरफ्तारी सूचना से उनके वारिसों को अवगत करा घटना में प्रयुक्त किया गया स्कूटी वाहन को भी जप्त कर थाना लाया गया।

    पुलिस द्वारा जप्त –
नशीली दवाओ का विवरण ———–रेस्कोजेसिक इंजेक्शन आई.पी 9 नग,लाईजेसिक-ब्रुफेन आई.पी -12 नग ,एविल 17 नग प्रत्येक 10 एम.एल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

पुलिस की गिरफ्तारी ,फिर न्यायलय पेश और आखिरकार (जेल)दाखिला————जाकर थाना-चिरमिरी पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर मान. विशेष न्यायालय सत्र न्यायाधीश महोदय के समक्ष बैकुंठपुर जिला -कोरिया ( छ.ग)पेश किया गया जहां से (जेल – दाखिला )कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया।

उक्त कार्यवाही दौरान उपस्थित हमराह स्टाफ का अहम योगदान———— थाना प्रभारी उप.निरीक्षक राम.नयन . गुप्ता,स.उ.नि नईम खान, स.उ.नि विपिन मिंज,प्र.आर विश्वनाथ पैकरा ,आर. चंद्रसेन राजपूत,आर. विजय विश्वकर्मा,आर.अमित गुप्ता,आर. रघुनंदन सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी उप.निरीक्षक (चिरमिरी) – आर.एन . गुप्ता- द्वारा नशीली दवाओ के कार्यवाही संबंध में मिडिया से साझा कर बताया कि – काफी लंबे समय से पुलिस को शेख अल्ताफ और किशन रजक के संबंध में अवैध नशीली दवाओ को लेकर सूचना मिलता रहा है।कि- हीरागीर दफाई हल्दीबाड़ी में अवैध नशे के दवाओं की बिक्री करते हैं। उक्त सूचना पर मुखबिर भी लगाया गया था।और श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी महोदय के दिशा-निर्देश पर मुखबिर सक्रिय किए गए थे ।और पता -तलाश की जा रही थी‌।तभी उक्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि- शेख अल्ताफ एवं किशन रजक उक्त दोनों दोपहिया स्कूटी वाहन से सवार होकर नशे के दवाईयों को अपने साथ रखकर ग्राहक की तलाश में घुम रहे हैं।हमराह- स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर 19 नग इंजेक्शन, और 22 नग टैबलेट तथा इंजेक्शन को लगाने में उपयोग करने वाला सुई को बरामद किए हैं।दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही कर रिमांड पर भेज रहे हैं। पुलिस अपनी सतत् निगाह हर अवैध गतिविधियों पर बनाए हुए हैं।आगे जहां भी अवैध गतिविधि की सूचना प्राप्त होगी निश्चित रूप से कठोर और वैधानिक कार्यवाही की जावेगी उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज -उक्त नशीली दवाओ के विरुद्ध (चिरमिरी )पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की भरी-पुरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए।अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।