October 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत झगराखाड को एक नई सौगात …नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने की थी यह मांग …पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

गौरतलब है। कि – भाजपा की विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार में हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।और उक्त बातों को मूर्त रूप में सवारने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी प्रयासरत हैं।

बता दें कि – मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत झगराखाड के नेता प्रतिपक्ष श्री देवनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ माननीय मंत्री जी के निवास स्थल पहुंच क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया गया और एक पत्र संयुक्त रूप से प्रेषित किया गया जहां बेहद संवेदनशील क्षेत्रिय विधायक एवं प्रदेश के ओजस्वी स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी ने उक्त मांग को गंभीरता से लेकर अपने स्वीकृति की मुहर लगा दी है।और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है।

क्या है मांगे ——— विदित हो कि – उक्त पत्र में लेख किया गया है।कि – नगर पंचायत झगराखाड में आज दिनांक तक शव को (अल्पकाल) में रखे जाने हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे मृतक के परिवारजनों को अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने एवं अंतिम दर्शन भी प्राप्त नहीं हो पाता है।जिसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रिय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान.श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी से 02 नग (म्यूचरी ) मशीन की मांग रखी गई थी।जिसे स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल जी द्वारा उक्त मांगों को प्राथमिकता देते हुए पुर्ण आश्वासन सहित उक्त जनहित के मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान किया गया है।और जल्द ही राशि भी प्रदान हो सकेगी उक्त वजह से अब मृतक के परिवारजनों को अंतिम संस्कार में शामिल होने के साथ-साथ अंतिम दर्शन भी प्राप्त हो सकेगा ।जिसका लाभ सीधा -सीधा नगर पंचायत झगराखाड क्षेत्रवासियों को बड़े आसानी से मिल सकेगा । जो एक बड़ी सराहनीय पहल है।

ज्ञापन सौंपने दौरान, कौन -कौन जनप्रतिनिधि थे।
मौजूद ————— वार्ड क्र012 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री देवनारायण सिंह,नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री अभिषेक पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री उमेश जयसवाल, पार्षद वार्ड क्र02 श्री जितेन्द्र, पार्षद वार्ड क्र07 श्री रविरंजन शर्मा, पार्षद वार्ड क्र08 श्री विनोद श्रीवास, पार्षद वार्ड क्र013 पुजा कोल , पार्षद वार्ड क्र014 श्री शिवकुमार, पार्षद वार्ड क्र011 श्री शिवपूजन , पार्षद वार्ड क्र04 सुनील मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।