यीशै दास संभाग प्रतिनिधि सरगुजा की खास खबर

गौरतलब है। कि – एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इसहाक खान जी ने नगरपालिका क्षेत्र के समस्त करदाताओं को मिडिया माध्यम आग्रह कर सम्पत्तिकर जमा करने की अपील की है। उक्त सम्पत्तिकर, समेतिकर, जलकर इत्यादि जो बकाया है। जमा करा देवें क्षेत्र वासियों से मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय द्वारा अपील कर जल्द जलकर , सम्पत्तिकर ,समेतिकर जमा करने मिडिया माध्यम अनुरोध किया गया है।
उक्त कर जमा नही होने की स्थिति में नल कनेक्शन बंद करने की कार्यवाही की जावेगी । जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के आदेशानुसार उक्त कार्यवाही की जाएगी

More News
बड़ी ब्रेकिंग – एंटी करप्शन (ब्यूरो)की मनेंद्रगढ़ में बड़ी ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही… एंटी करप्शन ब्यूरो की धमक और फिर अधिकारी चढ़ा रिश्वत लेते रंगे हाथों….
सड़क पर बर्थ- डे मनाना पड़ा भारी… पुलिस ने दर्ज किया अपराध…आरोपी चढ़े हत्थे…
थाना – जनकपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…02 आरोपी चढ़े हत्थे