यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट




गौरतलब है।कि एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबिकापुर) की धमक से मनेन्द्रगढ शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
जिसके पीछे की वजह कोई और नहीं लोकनिर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर सी.पी .बंजारे है।जिसे (A.C.B)टीम ने 21 हजार रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
विदित हो कि – सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी -शिकायतकर्ता ठेकेदार ने संबंधित अधिकारी के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में रिश्वत मांगे जाने संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी।जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों पकड़ने 21 हजार रूपये के नोटों की गड्डी में पाउडर लगा उक्त शिकायतकर्ता को दिया और 7 सदस्य टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई किए जाने रवाना हुआ और अलसुबह रेड कार्यवाही मनेंद्रगढ़ पहुंच पीडब्ल्यूडी विभाग मनेंद्रगढ़ में पदस्थ सब- इंजिनियर को 21 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया और पुछताछ हेतु रेस्ट हाउस मनेंद्रगढ़ ले जाया गया है।
इस प्रकार पुरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करने ठेकेदार अंकित मिश्रा की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग मनेंद्रगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर सी.पी . बंजारे को रिश्वत संबंधित मामले पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने कडा एक्शन लेते हुए पकड़ने में कामयाब हो सकी है।
उक्त कार्यवाही से बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।वहीं देर शाम तक शहर में हुई अचानक उक्त दबिश की अधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आ सकी थी। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की उक्त कार्यवाही ने बड़ा भू-चाल ला दिया है।जो दिनभर चर्चा का विषय बनता रहा
तदुउपरात दिन-भर के गहगहमी पश्चात एक और विडियो शोसल मिडिया में उक्त कार्यवाही को लेकर अधिकारी की पत्नी ने आरोप- लगाते हुए कहां उनके पाकिट में पैसे डालने और फंसाने का आरोप संबंधित ठेकेदार पर लगाया है ।आरोप- प्रत्यारोप तो लगेंगे ही लेकिन जो कार्यवाही एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर द्वारा की गई है।उसका खुलासा तो समय ही तय करेगा बरहाल संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।ऐसी जानकारी भी सुत्रो द्वारा प्राप्त हो रही है।
देर रात्रि -एंटी करप्शन ब्यूरो (अंबिकापुर) के संबंधित अधिकारी ने मिडिया – को जानकारी सांझा करते हुए बताया कि -रिश्वत लेते आफिस से उसको रंगे हाथों पकड़े हैं। कार्यवाही दौरान उसके घर में भी रेड कार्यवाही किए थे ।पर वहां कुछ भी दस्तावेज नहीं मिला है ।बस 21 हजार रिश्वत रकम के साथ ही पकड़ा गया है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश