October 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा चौकी नागपुर पुलिस के हत्थे….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी – संजय कुमार कुर्रे आ. बी.एल . कुर्रे निवासी -नागपुर सेमरा थाना- पोड़ी जिला-एम.सी.बी (छ.ग) ने इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि – आरोपी – योगेश कुमार रजक आ. सत्यनारायण रजक उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी- मनेंद्रगढ़ वार्ड क्र0 21 रापाखेरवा थाना- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला- एम.सी.बी (छ.ग) द्वारा इससे रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी कर लिया है।कि – उक्त शिकायत के आधार पर चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा घटना संबंध में उनका दिशा -निर्देश एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर अप.क्र 27/25 धारा 420,34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त जांच विवेचना दौरान पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि-उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना- मरवाही एवं जांजगीर में भी ऐसा ही ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जाकर अभियुक्त 1- योगेश कुमार रजक निवासी – मनेंद्रगढ़ को हिरासत में लेकर विधिवत पुछताछ किए जाने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जहां से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पेश कर जेल (दाखिला)कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया है।वहीं उक्त घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है।जिसकी पुलिस बड़े सरगर्मी से पतासाजी कर रही

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी नागपुर शेष नारायण सिंह सहित अन्य हमराह- स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।