यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

विदित हो कि एक बड़ी सनसनीखेज मामला मिडिया के संज्ञान में आया है।जहां मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – पंचायत चनवारीडाड के अधीन आने वाले फारेस्ट डिपो के पास नेशनल हाईवे 43 राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुधमुंहे नवजात शिशु को झोला के अंदर रखकर उसके वारिसान भाग खडे हुए है।
वहीं अल-सुबह राहगीरों का ध्यान उक्त नवजात शिशु पर पड़ने से उक्त बात की खबर धीरे – धीरे पुरे शहर में आग की तरह फ़ैल गई।बरहाल ग्राम – पंचायत चनवारीडाड सरपंच सोनू सिंह उरांव एवं राहगीरों की मदद से उक्त रोते हुए अबोध मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ ले जाकर उपचार कराया जा रहा है।और डाक्टरों में निगरानी में उक्त नवजात शिशु को रखकर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को उक्त घटना संबंध की जानकारी दी गई है।तथा पुलिस अज्ञात व्यक्तियों एवं नवजात शिशु के अभिवावकों की पतासाजी विवेचना में जुटी हुई है।ऐसा बताया जा रहा है

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…