November 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अव्यवस्था ट्रैफिक पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस का एक्शन … शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा….

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में- शहर का जायजा लेते थाना प्रभारी निरीक्षक एवं मौके पर उपस्थित संयुक्त पुलिस टीम.
इनसेट में- अव्यवस्थित खड़ी वाहनों पर कार्यवाही करती पुलिस.

गौरतलब है।कि -इन दिनों एमसीबी जिला- क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ शहर में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी ।जिससे आपातकालीन स्थिति सहित शहरवासियो को भी काफी परेशानी होती रहती थी ।जिसको मद्देनजर रखते हुए।सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ के नवनियुक्त थाना प्रभारी/निरीक्षक दीपेश सैनी ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर संयुक्त पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को बहाल करने पहल करते हुए। मनेन्द्रगढ शहर के विभिन्न जगहों का पैदल मार्च करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने सख्त हिदायत देते हुए । शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की समझाइश भी दी गई।

जिस संबंध में थाना- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि – शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक अव्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी/ निरीक्षक दीपेश सैनी द्वारा दिनांक 21/11/25 की शाम शुक्रवार को अपने पूरे दल-बल के साथ पैदल मार्च पर निकले। उक्त दौरान पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड रोड, हजारी चौक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात स्थिति का निरीक्षण किया। पैदल मार्च के दौरान देखा गया कि कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कत होती है। और जाम की स्थिति बन जाती है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नियम विरुद्ध खड़े दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों का चालान काटा। कुछ स्थानों पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को समझाइश देकर मौके से हटवाया गया।

        थाना प्रभारी-  ने मौके पर उपस्थित व्यापारियों को भी हिदायत दिया की बाजार क्षेत्र में अवैध पार्किंग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। यदि किसी वाहन चालक या दुकानदार द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है ।तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इसके अलावा पुलिस टीम ने आम जनता को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने, और अनावश्यक सड़क पर भीड़ ना बढ़ाने की अपील की।
        शहरवासियों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह की लगातार कार्यवाही से मनेन्द्रगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था पहले से अधिक सुचारू और व्यवस्थित होगी।

जिस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे ही निरीक्षण अभियान नियमित रूप से निरंतर आगे भी जारी रहेंगे।

जिस दौरान थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी,स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय, स.उ.नि चेतन राजवाड़े,प्र.आर प्रिस राय सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।