November 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट.

इनसेट में –पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि – एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ के अधीन आने वाले चैनपुर में खनिज निरीक्षक द्वारा एक टैक्टर वाहन को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया था ।वहीं वाहन स्वामी द्वारा खनिज अधिकारी से अभद्र व्यवहार करते हुए।अपनी ट्रैक्टर वाहन को लेकर आमाखेरवा की ओर चला था ।के पश्चात खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने उक्त  घटना संबंध की जानकारी से अपने उच्च अधिकारीयों को अवगत करा विधिवत सम्मत थाना -सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच संबंधित ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया गया जाकर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा- निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर प्रार्थी -खनिज निरीक्षक के शिकायत परिपालन में थाना मनेंद्रगढ़ के अप. क्र 205/25 धारा 223,303(2) B.N.S का कायम किया गया
जाकर प्रार्थी – आदित्य मानकर खनिज / निरीक्षक के द्वारा लिखित आवेदन पत्र का पेश किये जाने एवं घटनाक्रम दिनांक 22/11/25 को प्रार्थी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ था कि – एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर से( रेत) चोरी कर परिवहन करते हुए मुख्य मार्ग से (आमाखेरवा )को होते हुए (चैनपुर )की ओर उक्त रेत को लेकर जा रहा है ।
की उक्त प्राप्त सूचना पर प्रार्थी – खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर द्वारा (हनुमान टेकरी) के पास रोककर पूछताछ करने तथा ट्रैक्टर व ट्रॉली को (थाना) में लेकर चलने को कहने पर वाहन चालक उदय के द्वारा प्रार्थी- खनिज निरीक्षक के साथ बदतमीजी और अनरगल बातचीत कर विवाद करते हुए ट्रैक्टर तथा ट्रॉली में भरे हुए रेत को लेकर भाग गया ।
कि – रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त विवेचना दौरान आरोपी-01- उदय कुमार आ. सुदामा प्रसाद पनिका उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी- चैनपुर थाना- सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला- एमसीबी (छ.ग)को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म घटित करना पाए जाने से एवं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर तथा ट्रॉली को पेश करने पर जप्त कर
वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर( जेल )दाखिल कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया है।

वहीं यह भी सुत्र बताते हैं। कि खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर द्वारा पृथक से अपने कार्यालय में खान, खनिज अधिनियम के अंतर्गत उक्त ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात निकलकर सामने आ रही है।

उकत्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि मनीष तिवारी, स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय,  स.उ.नि चेतन रजवाड़े, प्र.आर. हितेश्वर रजवाड़े, प्र.आर नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर विवेक मणि तिवारी, प्र.आर प्रिंस राय,प्र.आर सुनील,प्र.आर रवि शर्मा, प्र.आर राजकुमार, आर. उतरा कश्यप, आर.सचिन,आर. मो. आजाद, आर.प्रदीप,   सैनिक विनीत सोनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही