December 15, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बड़ी ब्रेकिग/- कलयुगी पुत्र ने प्राणघातक हमला कर अपनी मां को उतारा मौत के घाट…फिर पुलिस हिरासत में…और अब पहुंचा जेल…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में-पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी.

गौरतलब है। कि -एम.सी.बी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- परिक्षेत्र पोड़ी का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही सगी मां को मामूली विवाद पर मौत के घाट उतार दिया है ।जिसे अब वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर तेजतर्रार थाना प्रभारी/निरीक्षक पोड़ी जवाहरलाल गायकवाड़ के कुशल नेतृत्व में घटना के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस (हिरासत) में लेकर घटना संबंध में पुछताछ कर (जेल) भेजने की कार्यवाही कराई गई है। उक्त हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी स्वयं थाना पहुंच बना प्रार्थी – और अपने निशानदेही घटनास्थल से कराया घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद -उक्त संबंध में – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि- प्रार्थी- अर्जुन सिंह आ. स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी- लामीगोड़ा पोड़ी थाना -पोड़ी जिला- एम.सी.बी (छ०ग०) द्वारा दिनांक 10/12/25 को एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/12/25 की सुबह करीब 09.00 बजे के लगभग अभियुक्त/आरोपी -अर्जुन सिंह जो शो-कर उठा और अपनी मां- शांति बाई को (चाय )बनाने की बात कहां तब उक्त आरोपी की मां बोली कि मै क्यो चाय बनाउगी तुम  खुद चाय बनाकर पी लो की बात बोल चिल्लाने लगी उक्त बात पर आरोपी गुस्से में आक्रोशित हो गया और अपने ही घर में रखे लोहे का (फरसी )को निकाला और अपनी मां – शांति बाई आ. स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी -लामीगोड़ा पोड़ी थाना -पोड़ी जिला- एमसीबी (छ०ग०) के बांया गर्दन एवं दाहिना कान के पास कई बार (प्राण- घातक) वार कर हत्या कर दिया है।
कि शिकायत पर थाना पोड़ी के अप. क्र 109/25 धारा 103 (1) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला एमसीबी श्रीमती रत्ना सिंह (भा०पु०से)के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (चिरमिरी) श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी जे.एल.गायकवाड के द्वारा तत्काल आरोपी को (हिरासत)में लेकर आरोपी -अर्जुन सिंह आ. स्व० मोहर साय जाति गोड़ उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी -लामीगोड़ा पोड़ी थाना -पोड़ी जिला एमसीबी (छ०ग०) से पुछताछ करने पर से अपना (जुर्म स्वीकार) किए जाने पर आरोपी अर्जुन सिंह का (मेमोरेण्डम – कथन) लेकर आरोपी के द्वारा घटना में (प्रयुक्त -लोहे के फरसी )को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।वहीं आरोपी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर (जेल दाखिल) कराया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़, चौकी प्रभारी नागपुर स.उ.नि शेष नारायण सिंह,स.उ.नि कमलेश पाण्डेय, प्र. आर सुरसेन तिर्की, प्र.आर संतोष सिंह,प्र.आर विनय तिवारी, प्र.आर प्रदीप पाण्डेय सहित थाना पोड़ी हमराह- स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।