यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर





मनेंद्रगढ़- हम आपको बता दें कि गत वर्ष की भांति मनेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी.(छ.ग.) के मसीहियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नाचते गाते शोभा यात्रा निकालकर जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन का समस्त देश वासियों को प्रेम का संदेश देकर क्रिसमस की बधाई दी । उक्त शोभायात्रा में तमाम चर्चों के पासवानों ने भी भाग लिया और उन्होंने भी प्रभु यीशु मसीह के प्रेम को प्रगट कर आपस में भाई- चारे का संदेश देकर प्रभु यीशु मसीह के विषय में जानकारी देकर बताया की प्रभु यीशु मसीह सारे जगत के लोगों का उद्धार करने मानव तन धारण कर इस दुनिया में जन्म लिये थे।वो किसी विशेष जाति वर्ग के लिए नही यीशु मसीह ने कोई भेदभाव नही किया उन्होंने किसी को छोटा बडा़ उंच, नीच नही समझा सभी मानव जाति को एक समान रूप से देखा और समस्त मानव जाति को आपस में एक दुसरे से प्रेम करने की शिक्षा दी ।
और अपने दुश्मनों को क्षमा करना सिखाया जब तक प्रभु यीशु मसीह इस संसार में रहे लोगों के सब प्रकार के रोगों को चंगा किया यहां तक की कई मुर्दों को भी जिलाया और जाते-जाते विश्चवास करने वालों को ये अधिकार भी दिया की मेरे नाम से बीमारों को चंगा करो दुष्टात्माओ को निकालो ,कोढि़यों को शुद्ध करो और मुर्दों को जिलाओ और उसके एवज में लेन-देन करने से सख्त मना कर यह कहा है। की तुम्हें यह वरदान सेत-मेत में दिया गया है। तुम भी सेट-मेत में दो तबसे उक्त आदेश अधिकार से प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाला कोई भी व्यक्ति यीशु मसीह के नाम से किसी रोगी के लिए प्रार्थना करता है। तो अवश्य वह रोगी चंगा हो जाता है। इसके पश्चात उक्त जूलूस जो कि खेड़िया तिराहा से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक – चौराहों से होते हुए बस स्टैंड को होते हुए एन.एच 43 पीडब्ल्यूडी तिराहा को होते हुए आमाखेरवा पहुंचा जहां उक्त रैली का समापन किया गया ।जिसके मद्देनजर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो सहित थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
उक्त क्रिसमस जूलूस निकाले जाने को विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव सहित नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, सहित तमाम जनप्रतिनिधि पार्षद जमील शाह , पार्षद ओमप्रकाश जयसवाल,सभाजीत यादव ,रवि सोनकर उक्त रैली दौरान उपस्थित रहे।वहीं विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने ईसाई समाज को हर संभव मदद करने एवं हमेशा साथ रहने और सहयोग करने की बात कही तथा सभी ने उक्त जूलूस का स्वागत किया ।जिस दौरान भारी संख्या में मसीह समाज के लोग उपस्थित रहे।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से…. फल फुल रहे निजी स्कूल…