यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट





जिला एमसीबी/(मनेंद्रगढ़)- विगत दिनों कांग्रेस कमेटी द्वारा डी.एफ.ओ कार्यालय का घेराव कर पुरी तरह से लामबंद हो जमकर निशाना साधा गया गया था।और आज भालू द्वारा पुनः विचरण करते हुए सुबह – सुबह बदन सिंह मोहल्ला में एक अबोध बालक सहित बुजुर्ग पर हमला करते हुए।पेपर बांट रहे सायकल सवार को हमला करने दौड़ाया जो किसी तरह अपने सुझबुझ से बचने में कामयाब हो सका उक्त बात की खबर लगते ही भारी संख्या में कांग्रेस के पार्षद सहित जनप्रतिनिधि मोर्चा खोल डी.एफ.ओ और रेजर के विरुद्ध आक्रमक रूख अपनाते हुए।सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंच शिकायत दर्ज कराने पिडितो के साथ थाना परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करने पश्चात मनेंद्रगढ़ रेजर रामसागर कुर्रे के कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया और धरना देते हुए।डी.एफ.ओ को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।साथ ही डी.एफ.ओ और रेजर के विरुद्ध एफ.आई.आर किए जाने की भी मांग कर रहे हैं। निरंतर कांग्रेस का बढ़ता आक्रोश दर्शाता है।कि- ही जल्द एक बार फिर कांग्रेस कर सकती है आक्रामक विरोध प्रदर्शन???? ऐसा सुत्र बताते हैं।वहीं भालू विचरण का मुद्दा भी गहराता जा रहा है।जिसके पीछे की वजह सुबह से ही भालू विचरण का मामला है??? ।जो एक गंभीर समस्या बन कर आमजनों के मध्य निर्मित हो रही है???।
जिस दौरान पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी,जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी सौरभ मिश्रा, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष हाफिज मेमन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, पार्षद वार्ड क्र05 इमरान खान , पार्षद मो. सईद, पार्षद अनिल प्रजापति, पार्षद पति रवि रवि जैन , पार्षद सौपनिल सिन्हा , गिरिश चंदेल, सुश्री गीतीका चंदेल सहित अन्य काफी संख्या में उपस्थित रहे ।, इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष- राजकुमार केसरवानी द्वारा यह भी आरोप – लगाते हुए निशाना साधा है।कि- डी.एफ.ओ और रेजर को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।और इसी वजह से उनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है???। श्री केशरवानी ने कहा कांग्रेस जनता के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है। लगातार शहर के अंदर ऐसे भालू हमले का विरोध प्रगट किया गया है???।रेजर रामसागर कुर्रे के कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने रेजर का आओ साहब जैसे- शब्द का संबोधन करते हुए,हाथ जोड़कर निवेदन किया गया कि -बचाओ साहब ,भालू खा जाएगा ,रेजर के फोन न उठाने का उक्त विरोध प्रदर्शन दौरान लगाए गए आरोप??? रेजर से जवाब के मांग पर थे अड़े ???। कांग्रेसी नेतागण तथा उक्त आरोपो के बीच रेजर के आने पर अजय जयसवाल द्वारा – एक गीत का दोहा अजय जयसवाल दोहराया गया – उक्त पंक्ति इस प्रकार हैं।(बहारों फुल बरासाओ,),नामक गीत का दोहा बनाकर रेजर का विरोध किया गया??? जिससे वन विभाग की किरकिरा होती साफ -दिखाई प्रतित हो रही है। सुत्र ऐसा भी बताते हैं???? ।तत्पश्चात पिडित को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग पर अड़े पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी जिसके मद्देनजर रखते हुए स्वयं थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ दीपेश सैनी,स.उ.नि मनीष तिवारी,प्र.आर राकेश शर्मा सहित पुलिस बल हमराह स्टाफ मौके पर पहुंच मौजूद रहा ।
सवाल बनता है???? सवाल लाजिमी है???? अभी- अभी भालू विचरण से बचाव हेतु संयुक्त एम.सी.बी जिला- प्रशासन ने पुरी तरह से अपनी कमर कस ली है।और शहर मे विचरण कर रहें भालू और उसके 02 शावकों के मुद्दे को लेकर प्रशासन की अहम बैठक की जा रही है।जिसमें मुख्य रूप से – अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा.) सहित कार्यपालिका मजिस्ट्रेट /तहसीलदार, SDO वन विभाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ , नजूल तहसीलदार नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम आला-अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे उक्त बैठक लिया जा रहा है। उक्त बैठक में ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

More News
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश
जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से…. फल फुल रहे निजी स्कूल…